Latest:
local news

मदारी आर्ट्स के कलाकारों के द्वारा कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र के विभिन्न गांव में व्यापक जागरूकता अभियान

कोरबा । वर्तमान भारत ।

पर्सन/कटघोरा–लोक कलाकारों का समूह मदारी आर्ट्स के कलाकारों के द्वारा कटघोरा वन मंडल के पसान वन परीक्षेत्र के विभिन्न हाथी प्रभावित क्षेत्र गांव में जिसमें आड़सरा. खोडरी. अमझर. कुम्हारी साहनी. छीरहा पारा. बोखरा मुंडी. पंडो पारा. बर बंटवारा. पिपराहा. तराई नगर सहित कई ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ नाटक गीत संगीत पोस्टर पंपलेट वॉल राइटिंग ढोल नगाड़ा एवं अन्य माध्यमों से इस बात की जानकारी दी जा रही है कि हमें हाथियों एवं भालू से दूरी बना कर रखना चाहिए .वनों की कटाई नहीं करनी चाहिए. वनों में आग नहीं लगानी चाहिए. वन एवं वन्य प्राणियों की रक्षा करनी चाहिए. क्योंकि वन है तो जीवन है इस बात का संदेश व्यापक रूप से जन जागरूकता का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसका जनता के मध्य अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. जिससे गणमान्य जनता लाभान्वित हो रही है।


इस जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में मदारी आर्ट्स के आनंद कुमार गुप्त ने बताया की वर्तमान समय में महुआ के कारण गणमान्य जनता वनों में आग लगा देते हैं साथ ही महुआ की वजह से हाथियों एवं मानव के बीच द्वंद बढ़ जाता है. इससे जनधन की हानि होती है ऐसा ना हो इसलिए कटघोरा वन मंडल के वन मंडल अधिकारी महोदया. सहायक वन मंडल अधिकारी जी.पसान के वन परी क्षेत्राधिकारी जी सहित वन विभाग के समस्त अधिकारियों के सहयोग से गांव-गांव में जाकर नुक्कड़ नाटक. पोस्टर.पंपलेट. वॉल राइटिंग के माध्यम से हम यह कार्यक्रम शासन के मनसा अनुरूप कर रहे हैं जिससे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। यह कार्यक्रम जनहित में आगे भी जारी रहेगा. मैं गणमान्य जनों से निवेदन करता हूं की वन विभाग के इस सार्थक कार्य में सभी लोग सहयोग करें।