local news

विधायक चिंतामणि महाराज ने घोर नक्सल प्रभावित चुनचुना पुनदाग सड़क निर्माण का किया निरीक्षण

कुसमी । वर्तमान भारत ।

अमित सिंह की रिपोर्ट

जिले के दुरस्त नक्सल क्षेत्र बन्दरचुवा में संसदीय सचिव चिंतामणि ने कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक,सी ई ओ जिला पंचायत सहित जिले स्तर के सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में बन्दरचुवा से पुनदाग सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। कार्य की धीमी गति को लेकर विधायक और कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यपालन अभियंता पी एम जी एस वाई माहेश्वरी को बन्दरचुवा केम्प में एक हप्ते रुक कर कार्य मे गति लाने निर्देश दिया। उसके पश्चात बन्दरचुवा प्रा शाला का आकस्मिक निरीक्षण में कुल बारह बच्चे उपस्थित थे जिन्हें स्वीपर पढ़ा रहा था और शिक्षक जगदीश बुनकर अनुपस्थित थे जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षाधिकारी और ख़ण्ड शिक्षाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि तत्काल उक्त शिक्षक को सस्पेंड करते हुए विभागीय जाँच के निर्देश दिया।ग्रामीणों की मांग पर

विधायक एवम कलेक्टर ने बन्दरचुवा में एक हफ्ते में ट्रांसफरमर लगा कर पूरे गाँव मे विधुतीकरण का निर्देश साथ ही नवादिहखुर्द के खराब ट्रांसफार्मर को बदलने डी ई नामदेव को दिया। ग्रामीणों की मांग पर पी एच ई के कार्यपालन अभियंता को तीन हेण्डपम्प उत्खनन एक हफ्ते में करने का निर्देश दिया।मौके पर चुनचुना के ग्रामीणों ने प्रा शाला के भवन निर्माण की मांग की जिस पर कलेक्टर ने तत्काल विधायक जी की अनुशंसा से भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। विधायक एवम जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अपने बीच पाकर लोगों ने अपनी समस्याओ को बता कर निरकराण की मांग की।उक्त दौरे में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एवम जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ,जनपद अध्यक्ष हुमन्त सिंह,किसान प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल यादव सहित जिले एवम ब्लॉक स्तर के सभी विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।