Latest:
local news

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर संकटमोचन सेवा समिति- कुसमी के द्वारा किया गया भव्य भंडारे का आयोजन। कुसमी से अमित सिंह की रिपोर्ट

वर्तमान भारत

कुसमी से अमित सिंह की रिपोर्ट

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को कुसमी तहसील समीप हनुमान जी के मंदिर में बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया एवं मंदिर प्रांगण में संकट मोचन सेवा समिति के द्वारा इस वर्ष भी भंडारे का कार्यक्रम रखा गया , सुबह से ही भगवान राम और उनके परम भक्त मारुति नंदन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने पहुंचे एवं पूजा अर्चना के बाद दोपहर से मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया,भंडारा में हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज

गांव से आए हुए ग्रामीण प्रसाद ग्रहण कर अभिभूत हुए। जानकारी हेतु बता दें कि श्रीराम के अनन्य भक्त और चिरंजीवी केसरी नंदन हनुमान जी को सनातन धर्म में कलयुग का देवता माना जाता है, वही श्री हनुमान जी के जन्म के संबंध में धार्मिक ग्रंथों में चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का उल्लेख भी मिलता है , कलयुग के देवता हनुमान जी के संबंध में मान्यता है कि यह अत्यंत बलशाली होने के साथ ही आसानी से प्रसन्न होने वाले देवता हैं, इन्हें 11 वा रुद्रावतार भी माना जाता है,इसी कारण हर साल श्री हनुमान जन्मोत्सव कुसमी नगर के हनुमान मंदिर में मनाया जाता रहा है ।