Latest:
Natioal News

छत्तीसगढ़ समाचार :9240 करोड़ की लागत की सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे… 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे… नितिन गडकरी

रायपुर । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

रायपुर !छत्तीसगढ़ !वर्तमान भारत! केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमंत्री नितिन गडकरी रायपुर में 9240 करोड़ रुपए की लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे !सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सुबह 11:30 बजे राजधानी रायपुर की पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में एक समारोह आयोजित किया गया है !जिसमें 1017 किलोमीटर लंबाई की सड़कों की सौगात छत्तीसगढ़ को मिलेगी!

रायपुर में सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग,नागरिक विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ,गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित प्रदेश के कई मंत्री और परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे !

समारोह में 9240 करोड़ की लागत से 1017 किलोमीटर लंबाई की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा !इनमें से पूरी हो चुकी दो सड़क परियोजनाओं में एनएच-43 में मध्य प्रदेश सीमा में मनेंद्रगढ़ से सूरजपुर में 379.16 करोड़ रुपए की लागत से 78.10 किलोमीटर, NH-30 में मध्य प्रदेश सीमा चिल्पी से कवर्धा खंड में 291.05 करोड़ों रुपए की लागत से 50.88 किलोमीटर लंबाई में दो-लेन मय पेव्ड सोल्डर उन्नयन परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा! जिन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा! उनमें भारतमाला परियोजना के अंतर्गत रायपुर से धनबाद इकोनॉमिक कारिडोर भी शामिल है !

‌▪️एनएच-130ए में बिलासपुर-उरगा खंड में 1745.45 करोड़ रुपए की लागत से 70.20 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली चार लेन सड़क निर्माण परियोजना !
▪️एनएच-130 ए में उरगा- पत्थलगांव खंड में 2261.28 करोड़ रुपए की लागत से 8 7.55 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली चार लेन सड़क निर्माण परियोजना !
▪️एनएच-149बी में चांपा- कोरबा -कटघोरा खंड में 999.9 7 करोड़ रूपए 38.20 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली चार लेन उन्नयन परियोजना!
▪️एनएच-930 शेरपार से कोहका खंड में 278.97 करोड़ रूपए 46.98 किलोमीटर लंबाई में बनने वाली दो लेन मय पेव्ड सोल्डर योजना !
▪️एनएच-130ए बिलासपुर से पोंडी मार्ग में चार बाईपास (तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया ,पोडी) 351.19 करोड़ से 25.70 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो लेन मय पेव्ड सोल्डर उन्नयन योजना!
▪️एनएच -343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज -गढ़वा मार्ग के राजपुरीखुर्द से पाढ़ी खंड में 397.44 करोड़ रूपए से 49.00 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन योजना !
▪️एनएच -45 केंवची से रतनपुर खंड (पैकेज 1)में 225.42 करोड़ रूपए 35.34 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो /चार लेन मय पेव्ड सोल्डर उन्नयन परियोजना !
▪️एनएच-45 में केंवची से रतनपुर खंड(पैकेज 2) में 286 करोड़ रुपए की लागत से 42.60 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो/चार लेन मय पेव्ड सोल्डर उन्नयन परियोजना!