Latest:
Newsछत्तीसगढ़

Chattisgarh News :- 30 अप्रैल को हुए सेवानिवृत्त जनों ने बनाया यादगार….

वर्तमान भारत

by किरण ग्वाला (कार्यकारी सम्पादक)

माँ ने लगाया गले दिया आशीर्वाद किया अभिनन्दन

बस्तर :- 30 अप्रैल को हुए सेवानिवृत्त परिवार जनों ने यादगार अभिनंदन समारोह का किया आयोजन सेवा निवृति को परिवार जनों ने बनाया यादगार शासकीय कार्य में जो भी कर्मचारी काम करते हैं ,उन्हें एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है । विभागीय कर्मचारी अधिककारी के द्वारा सम्मान कार्यक्रमों का आयोजन तो आए दिन होते हुए देखा जाता है। किंतु ऐसा अवसर बहुत कम देखने को मिलता है जब पूरा कुनबा ही अपने लाड़ले को सेवानिवृत्त होने पर यादगार अभिनंदन समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया हो ।ऐसा ही एक यादगार पल नगर पंचायत बस्तर के प्राथमिक शाला पुजारीपारा में सहायक शिक्षक के पद पर सेवानिवृत्त हुए शंभूनाथ बघेल की विदाई में देखने को मिला 1979 से शिक्षक के पद पर नियुक्त होने के बाद लगातार अपने कर्तव्यों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करने वाले शंभूनाथ बघेल 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए। तो उन्हें यह एहसास ही नहीं था कि उनका परिवार जन पूरा कुनबा उनकी अभिनंदन समारोह की तैयारी कर रहा है ।शंभूनाथ बघेल स्वर्गीय सुखदेव सिंह बघेल जी के सुपुत्र हैं ,उन्होंने अपने अभिनंदन समारोह में उपस्थित परिवार जनों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक के पद से जरूर सेवानिवृत्त हुआ हूं किंतु आज भी परिवार के लिए बहुत कुछ करना बाकी है। शंभूनाथ बघेल अपने मिलनसार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं।आज भी अपने कर्तव्य के प्रति पूरी सजगता के साथ कार्य करते रहे हैं उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त का अंतिम दिन था फिर भी मध्यान भोजन की जानकारी परीक्षा फल का गोषवारा बनाने में इतना व्यस्त रहा कि मुझे याद ही नहीं रहा कि आज मेरी नौकरी का अंतिम दिन है श्री बघेल ऑनलाइन वेबीनार में भी शामिल होकर शिक्षा जगत के आला अधिकारियों की बातें सुनते नजर आए। उनकी माता श्रीमती लता बघेल जो 90 वर्ष से अधिक हो चुकी हैं उसके बावजूद अभिनंदन कार्यक्रम में अपने पुत्र को गले लगा कर आशीर्वाद प्रदान किया और इतना ही कहा कि जीवन में मैंने एक ही काम अच्छा किया कि अपने सारे बच्चों को अच्छी शिक्षा दी आज इसी का परिणाम है कि मेरा पूरा परिवार शिक्षित, समृद्ध और खुशहाल है।इस अवसर पर माता श्रीमती लता बघेल, भाई नारायण सिंह बघेल,योगेश बघेल बहन श्रीमती गायत्री मौर्य, सावित्री कश्यप, विनीता बघेल, जीजा कंठीराम कश्यप,एसएस मौर्य,डॉ एम आर कश्यप,डॉ प्रदीप बघेल सहित पुत्र पुत्री पुत्र,वधु, नाती, भांजा,भतीजा भतीजी सहित शुभ चिंतक मौजूद थे।