Latest:
local news

मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवम व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण आरंभ

उदयपुर । वर्तमान भारत ।

प्रताप पांडेय ( प्रधान कार्यकारी संपादक )

विकास खण्ड उदयपुर जिला सरगुजा में तीन दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्ति गत सुरक्षा प्रशिक्षण का आरंभ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी संजीव तिवारी द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवम माल्यार्पण कर 23 मई को आरंभ कर दिया गया है । यह प्रशिक्षण 25 मई तक चलेगा ।

प्रशिक्षण में विकास खण्ड के 31 संकुल समन्वयक और 31 शिक्षको ने अपनी भागीदारी दी | प्रशिक्षण के प्रथम दिवस शाला सुरक्षा व्यवस्था जिसमें प्राकृतिक आपदा, मानव निर्मित आपदा, विपदा से संबंधित जानकारी मास्टर ट्रेनर सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी हेम प्रकाश साहू व व्याख्याता विपिन बिहारी गहवई के द्वारा दिया गया| प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य माकड्रील , रेस्क्यू आपरेशन करने की विधि ,जोखिम सूखा, बाढ़, आपदा प्रबंधन समिति का गठन आग, सड़क दुर्घटना, सर्पदंश, बिच्छू का काटना आदि सुरक्षा व बचाव की जानकारी प्रदान कर व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए प्रेरित करना है ।कल द्वितीय दिवस रस्सी से किस तरह गाँठ बनाते हुए आपदा से बचा जा सकता है ,भवन सुरक्षा, शाला परिसर की साफसफाई की जानकारी के साथ पाक्सो अधिनियम की जानकारी भी दी जाएगी। लैंगिक शोषण के बचाव के तरीके बताया गया जाएगा |

छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से शाला के बच्चों आम जनता व शिक्षको की सुरक्षा पर कार्य करने के उद्देश्य को लेकर यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया