Latest:
जुर्म

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, नशे के विरुद्ध एक और बड़ी सफलता

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) द्वारा जिला सरगुजा में नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान ” नवाबिहान ” चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सरगुजा जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने उक्त अभियान के तहत नशे पर कड़े नियंत्रण हेतु सभी थाना,चौकी प्रभारी को निर्देशित किया था , जिसके तारतम्य में आज दूसरी कामयाबी मिली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक , के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री भारद्वाज सिंह के नेतृत्व में प्रतीक्षा बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी श्री अभिषेक पाण्डेय व उनकी टीम को सूचना मिली की एक व्यक्ति प्रतीक्षा बस स्टैंड में एक नीला रंग के पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है , सूचना मिलने पर तत्काल हमराह टीम के साथ प्रतीक्षा साथ बस स्टैंड मे गवाहों की उपस्थिति में स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया , पूछताछ करने पर अपना नाम हीराधार यादव आत्मज परमेश्वर यादव उम्र 35 वर्ष साकिम हल्दीझरिया थाना बागबाहर जिला जिला जशपुर बताया । तथा आरोपी के कब्जे से 5 कि.ग्रा . मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 50000 रुपए का मिला , जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है ।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह , बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय , शाहबाज अंसारी , विमल कुमार , मंटू गुप्ता , मोहन पवार , सुनील गुप्ता , दिलीप नायक शामिल रहे ।