Latest:
local news

नशे में धुत चालकों की अब खैर नही, 3 सवारी वाहन, हेलमेट,लाइसेंस भी आवश्यक

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

अम्बिकापुर :- संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने सख्ती से यातायात का पालन करने के लिए यातायात प्रभारी को दल-बल के साथ चौक-चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चला कर नशे में धुत गाड़ी चालक,तीन सवारी यात्रा करने वाले,नाबालिकों पर बीना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले,बीना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों पर चलानी कार्यवाही के निर्देश दिए है ।

सरगुजा जिला के आस पास के ग्रामीणों का अम्बिकापुर आना-जाना लगा ही रहता है तो हो जाए सावधान नही तो होगी चलानी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों के देख -रेख में यातायात को लेकर सजग रहने को कहा है, एसपी ने बताया है की लगातार सूचना मील रही है की शहर के मुख्य मार्गों में नशे में धुत वाहन चालक तेज गति से व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की शिकायत लगतार मील रही है,नाबालिकों के द्वरा भी मोटरसाइकल,स्कूटी,वगैरह सड़को पर चलाते नजर आ रहे है,बीना हेलमेट के बाईक चलाने वाले,तीन सवारी बैठ कर बाईक चलाने वाले,लाइसेंस के बीना गाड़ी चलाने वाले,बीना नम्बर के गाडी चलाने वाले,बेतरतीब मुख्य सड़क पर गाड़ी पार्किंग करने वालों,सड़को पर समान निकालने वाले लोगों पर नकेल कसने की जरूरत है,

यातायात प्रभारी द्वारा लोगों से अपील…


सभी आम जानो से अपील की जाती है की यातयात व्यवस्था सुचारू रूप से चले कोई बाधा ना हो इसके लिए आप सभी हमारे साथ सहभागी बने, छात्रों को जो 18 वर्ष से कम आयु के है उन्हें बाईक या स्कूटी ना दे ,बीना लाइसेंस के वाहन ना चलाए, हैलमेट का इस्तिमाल करे,चार पहियों वाहन चलाते हुवे सीट बेल्ट लगाना ना भूलें,बाईक या स्कूटी पर 3 सवारी ना चलें,यातायात नियमों का पालन करें, ट्रैफिक सिग्नल के अनुसार ही चले,नशे में रहते हुवे चार पहिया या दो पहिया वाहन ना चलाए ।

पहले एक दो बार ईन लोगों को समझाईस दिया जाएगा,जागरूकता अभियान चला कर, उसके बाद भी अगर गलती होती है तो होगी चलानी कार्यवाही

(1)बीना हेलमेट पहन कर टू-व्हीलर चलाने वालों को पहले समझाईएस दी जाएगी, व जो नियम का पालन कर हेलमेट पहन अपनी टू-व्हीलर चलाने वालो को हम प्रोत्सहित करेंगे ।

(2)सड़क पे बेतरतीब खड़े वाहनों को बार-बार समझाइस दी जा रही है उसके बाद भी मुख्य सड़कों पर,रिंग रोड पर बेतरतीब वाहन खड़े रहने से यातायात प्रभावित हो रहे है इसको देखते हुवे जल्द ही चलानी कार्यवाही किया जाएगा ।

(3) दुकान दरों को भी समझाईस दी जा रही है की सड़क पर समान ना निकाले जिससे यातायात प्रभावित हो नही तो चलानी कार्यवाही की जएगी ।

यातायात को लेकर यह मुहीम अभी लगातार चौक चौराहों पर चलती रहेगी, सप्ताह में दो दिन शनिवार,ईतवार को यातायात नाका को लागू करने के लिए सलाह राय-बात हो रही है, बहुत ही जल्द ईस साप्ताहिक यातायात नाका को हम प्रभावी रूप से प्ररारम्भ करने जा रहे है ।