Latest:
local news

➡️हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आरुषि पत्रिका एवं नवीन कदम न्यूज़ नेटवर्क के तत्वधान में वर्तमान रायगढ़ के संपादक राजेंद्र कुमार निषाद का हुआ सम्मान

रायगढ़ ब्यूरो

✍️छत्तीसगढ़ – आज दिनांक 14 अक्टूबर 2022 हिंदी दिवस की पावन बेला में आरुषि पत्रिका एवं नवीन कदम के तत्वधान में किया गया सम्मानित आज हमारे भारत एवं हिंदुस्तान में हमारे हिंदी भाषा को अपना ही देश में पराया कर दिया है। पराया करने का तात्पर्य है, कि हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट से लेकर प्राइवेट संस्थान में भी हिंदी को ना के बराबर महत्व दिया जाता है, जो भी ऑफिशियल कार्य होते है, उसने अंग्रेजी अर्थ इंग्लिश को हि महत्व देया जाता है। अब जहां बच्चों को बचपन से हिंदी पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाता है, जिसमें वे सभी छात्र छात्राएं जो अपने पुर्ण शिक्षा दीक्षा को प्राप्त नहीं कर पाते और आधे अधूरे में लटक जाते हैं। उनके लिए अंग्रेजी शब्द एक बड़े बांध की तरह हैं, जिसे पार कर पाना मुश्किल हो जाता हैं। ठीक उस प्रकार उस खाली स्थान खाई में पुल बनाया जाता है, जिससे किसी को पार करने में असुविधा ना हो वही जब तक पुर्ण शिक्षा का बोध ना हो तो उसके लिए भी वही इंग्लिश शब्द एक खाई में खाली स्थान की तरह होता है, जिसे पार करपाना मुश्किल हि नहीं नामुमकिन भी साबित हो जाता है, हमारे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देते हुए इस अंग्रेजी रूपी खाई को पाटने एवं पुल बना कर हिंदी के महत्व को प्रसारित एवं प्रकाशित करना जायज होगा और साथ ही सभी न्यायपालिका, कार्यपालिका, एवं विधायिका एवं प्राईवेट संस्थानों में हिंदी को महत्त्व देना न्याय उचित होगा, आज हमारे भारत देश में हिन्दी दिवस को आधी आबादी महत्व देती है तो दूसरी ओर इसे मानने से भी इन्कार करते हैं वहीं सम्पादक आरूषि पत्रिका एवं दैनिक अखबार के सम्पादकीय में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी लेख, हिंदी साहित्य के लेखकों को महत्व देते हुए सह सम्मानित करते आ रहे हैं जोकि बधाई के पात्र हैं और हमारे हिंदी भाषा को संवारने एवं सहेजने का कार्य भी किया है। वही सभी अखबारों के संपादकों को इसी प्रकार अपने पाठकों लेखकों को सम्मानित करना एवं महत्व देना सही साबित होगा। जिससे हमारे ही देश में हिंदी शब्दावली का महत्व संपूर्ण विश्व में प्रसारित एवं प्रचारित हो।