Latest:
Event More News

जशपुर समाचार : गांधी जयंती पर संसदीय सचिव यू.डी.मिंज ने किया कई स्थानों पर शिलान्यास और भूमि पूजन…पढ़ें पूरी खबर

जशपुर। वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। जिले में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के सुनहरे अवसर पर नाग लोग कहे जाने वाले फरसाबहार के बोखी में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का शिलान्यास किया। साथ ही ग्राम पंचायत लठबोरा सुईजोर एवं फरसाबहार के तमामुड़ा में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ एवं विधायक यूडी मिंज सामाजिक भवन का भूमि पूजन कर समाज को नई सौगात दिया।

बोखी के गोठन में छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का शिलान्यास विधायक श्री मिंज ने किया ।जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम लठबोरा के सुईजोर पहुंचकर विधायक यूडी मिंज ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भूंईहर समाज की सामाजिक भवन का भूमि पूजन किया। साथ ही नामिनी में तुरी समाज के सामाजिक भवन का भूमि पूजन कर समाज के लोगों को नई सौगात दी है।

जानकारी के अनुसार कुनकुरी विधानसभा में 34 समाज को सामाजिक भवन करीब चार करोड़ की लागत में निर्माण होना है ।जिसका नवरात्रि के प्रथम दिन से कोरवा समाज विशेष पिछड़ा जनजाति से शुरुआत करते हुए लगातार भूमि पूजन का कार्य जारी है।

लुप्त होती हुई वीरहोर समाज को भी सामाजिक भवन की सौगात दी है। सभी कार्यक्रम में विशेष रूप से एसडीएम शवाब खान , सीईओ धनेश्वर टेंगवार ,तहसीलदार कमलेश मिरी ,आरईएस एसडीओ ए.ए. खान, कार्यक्रम अधिकारी श्री भगत राजीव गांधी युवा मितान क्लब जिला समन्वय श्रीमती सरोज सिंह, विधानसभा समन्वय रवि यादव ,वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य गणेश साय, लोचन यादव ,गणेश साय, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार, पूरन वर्मा, सरोज ताम्रकार, इकबाल खान सहित सैकड़ों समाज के लोग ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।