Latest:
local news

खरसिया में विराजे मां दुर्गा के पंडालों में पहुंचे मंत्री उमेश पटेल, प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की

खरसिया। वर्तमान भारत ।

खरसिया। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद नंदकुमार पटेल द्वारा प्रारंभ की गई परंपरा का निर्वहन करते हुए उनके पुत्र छत्तीसगढ़ शासन में केबिनेट मंत्री उमेश पटेल आज दुर्गा अष्टमी के दिन खरसिया के विभिन्न स्थानों में विराजे मां दुर्गा के पंडालों में पहुंचे, जहां उन्होंने मां दुर्गा की प्रतिमा का विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों के सुख शांति और समृद्धि की कामना की।

मंत्री उमेश पटेल खरसिया के मदनपुर से चलकर सभी दुर्गा पंडाल जैसे मदनपुर, हमाल पारा, जवाहर कॉलोनी, पुरानी बस्ती, हनुमान चौक, स्टेशन चौक, पुरानी हटरी, छपरी गंज, पोस्ट ऑफिस रोड, मौहापाली रोड, स्टेशन रोड, डभरा रोड एवं विभिन्न स्थानों में विराजे मां दुर्गा का दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं खुशहाली की कामना की।