Latest:
local news

खरसिया में 901 बेटियों को मिली साइकिल ….अब होगी स्कूल की राह आसान

खरसिया । वर्तमान भारत ।

आशीष यादव की रिपोर्ट

खरसिया। सरकार संवेदनशील हो तो कोई राह मुश्किल नहीं। बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए रमन सरकार द्वारा 2005 में सरस्वती साइकिल योजना प्रारंभ की गई, जो अविरल जारी है।

खरसिया ब्लॉक में इस सत्र 901 बेटियों को शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल उपलब्ध करवाई गई हैं। वहीं शिक्षाधिकारी एलएन पटेल, बीआरसीसी प्रदीप कुमार साहू तथा शिवशंकर कुशवाहा ने कहा कि साइकिल के मिल जाने से बेटियों को स्कूल आने में बहुत सहूलियत होगी।

आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में 36 बालिकाओं को तथा चपले में 8 बालिकाओं को और सरवानी में 10 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई। इसी तरह फरकानारा में 20, तिऊर में 23, खम्हार में 26, भूपदेवपुर में 19, बरभौना में 18, बड़े देवगांव में 21, हालाहुली में 23, मूरा में 35, कुनकुनी में 24, नवागांव में 44, गोरपार में 9, तुरेकेला में 13, बरगढ़ में 11, सोनबरसा में 20, मदनपुर में 58, सोण्का में 58, नाहरपाली में 20, छोटे पंडरमुड़ा में 17, किरीतमाल में 6, नगोई में 29, छोटे मुड़पार में 21, तेलीकोट में 29 तथा पामगढ़ में 12 बालिकाओं को साईकिल प्रदान की गई हैं। वहीं खरसिया के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 119, बोतल्दा में 53 और बर्रा में 15 बालिकाओं को साइकिल दी जाएंगी।