Latest:
Event More News

भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक हुई आरंभ…आदिवासी आरक्षण कटौती समेत कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा…पढ़ें पूरी खबर

रायपुर । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

रायपुर। वर्तमान भारत। राजधानी में भूपेश कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हो गई है। इस बैठक में आदिवासी आरक्षण की कटौती सहित कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होनी है। सरकार विधानसभा में आरक्षण बहाली को लेकर प्रस्ताव ला सकती है।

इस बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर आम निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर कैबिनेट में मुहर लग सकती है।

विधानसभा की विशेष सत्र 1 और 2 दिसंबर 2022 को है। ऐसे में सत्र पहले आदिवासी आरक्षण की कटौती को लेकर राज्य सरकार कैबिनेट की बैठक में इस विषय पर चर्चा करेगी। सरकार विधानसभा में आरक्षण बहाली को लेकर प्रस्ताव ला सकती है।

दूसरी ओर राज्य सरकार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से एक्शन मोड में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार विभागों की समीक्षा कर रहे हैं। इसके बाद भेंट मुलाकात के जरिए सीएम भूपेश बघेल लोगों से योजनाओं को लेकर जानकारी दे रहे हैं।