Latest:
local news

लगन और मेहनत के बल पर छू सकते है जीवन में नई ऊंचाईयां-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ….कलेक्टर श्रीमती साहू ने प्लेसमेंट प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को दिए सर्टिफिकेट …प्रथम एजुकेशन फांउडेशन के तहत ऑफर लेटर एण्ड सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम आयोजित

आशीष यादव की रिपोर्ट

रायगढ़/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की उपस्थिति में प्रथम एजुकेशन फांउडेशन के तहत आज सृजन सभाकक्ष में ऑफर लेटर एण्ड सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा कर उनके ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी प्लेसमेंट प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में हमेशा आगे बढऩे की कोशिश करनी चाहिए। ये प्लेसमेंट सिर्फ एक शुरुआत है, आप अपने लगन और मेहनत के बल पर जीवन में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। अपनी सोच और सपने को कार्यरूप में परिणित कर निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए सकारात्मक सोच रखते हुए निरंतर प्रयास करें। इस मौके पर कलेक्टर कलेक्टर श्रीमती साहू एवं सीईओ श्री मिश्रा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सीईओ श्री मिश्रा ने कहा कि यह युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो अपने रूचि के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त कर सकते है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि टे्रनिंग के बाद वे अपने खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि प्रथम एजुकेशन फांउडेशन द्वारा ब्यूटी प्रशिक्षण, टू व्हीलर, हेल्थ केयर, इलेक्ट्रीकल, हॉस्पिटिलिटी, प्लंबिग, ड्रायवाल, फॉल सिलिंग, 4 व्हीलर सहित विभिन्न तरह के प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किए जाते है। प्रशिक्षण अवधि लगभग 45 दिनों के लिए होती है। जिसमें प्रशिक्षणार्थी को न्यूनतम 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है और उनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्लेसमेंट में सहयोग किया जाता है। साथ ही संवाद कौशल एवं व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है। तत्पश्चात एनएसडीसी भारत सरकार द्वारा संयुक्त प्रमाण पत्र वितरित किए जाते है। अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी, कुरूद, सुकमा जिला में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें आवास व भोजन की नि:शुल्क सुविधा है।
इस अवसर पर मोतीलाल देवांगन, दिनेश सारथी, देवीशंकर दुबे, रंजीत, आत्माराम, वंदना, चमेली, आरती, सतीश, प्रदान संस्था से संजय, सत्या उपस्थित रहे।

इन्हें मिला सर्टिफिकेट एवं ऑफर लेटर

टू-व्हीलर प्रशिक्षण में 20 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र दिए गए। इनमें पिंकी, नलिनी, प्रियंका, आयुष राम, भामा इतवार दास महंत, सुजाता भवानी लाल चौहान, सुमन, मनीष सुखमन चौहान, अंद्रेश पतिराम सोनवानी, लखन ननकी दास, दयानंद, विनोद, रमेश गंगाराम, अजय वासुदेव राठिया, परमेश्वर, रेशम, देवमनी, संतोष पालूराम, रोशन एवं कृष्णा शामिल थे। इसी तरह हेल्थ केयर कोर्स अंतर्गत 10 प्रशिक्षणार्थियों में सुजाता नायक, महिमा यादव, अरूनी यादव, धनमती, विजेता तिग्गा, कलिस्टा पन्ना, नेहा सिंग, ज्योति, श्रेया, ब्यूटी कोर्स में आरती, सुकांति, कामिनी, रामवती, अंजली, मनीषा, कुंती, मोना, रोशिका, संजीता, पूनम, केकती, रमीला, बबीता, मंजू, मोनिका, प्रेमलता, दिप्ती, रजनी, सीमा, संतोषी, दिलेश्वरी, ईश्वरी, कविता, रूकमणी, तारावती, नेहा, दिलेश्वरी शामिल थे।