Latest:
local news

छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप बढ़ा , 5 जनवरी एवं 7 जनवरी को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टियों की हुई घोषणा…जिला कलेक्टर रानू साहू के आदेश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश

रायगढ़ । वर्तमान भारत ।

आशीष यादव की रिपोर्ट

रायगढ़ :- रायगढ़ जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है सुदूर दुरस्त ग्रामीण क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है बढ़ती ठंड के मद्देनजर अभिभावक बच्चों की स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे और ठंड से बच्चों को राहत पहुंचाने शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन से कुछ अभिभावकों ने पहल की थी इसी कड़ी में जिला कलेक्टर के आदेश पर शिक्षा अधिकारी 5 जनवरी और 7 जनवरी को दो दिवस का अवकाश घोषित किया है! 6 जनवरी को राजकीय त्यौहार छेरछेरा की भी छुट्टी है!

रायगढ़ में पढ़ रहे अतिथि ठंड, शीतलहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय /अशासकीय/ अनुदान प्राप्त/ मैसेज विद्यालयों से प्राथमिक प्राथमिक/ हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों को 5 जनवरी 2023 एवं 7 जनवरी 2023 दो दिवस तक अवकाश घोषित किया जाता है उक्त दिवस में किसी प्रकार के कार्यक्रम हो तो आगामी आदेश में संचालित होंगे!!