Latest:
local news

शेष – विशेष:जिला पंचायत उपाध्यक्षआदित्येश्वर शरण सिंहदेव की उपस्थिति में रानी त्रिशला सिंहदेव के जन्म दिवस पर आदि बाबा फैंस क्लब द्वारा शासकीय प्राथमिक आश्रम शाला मरेया मे बच्चों को दिए गए जूते और मोजे

उदयपुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी ( उप संपादक )

सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड में आदित्येश्वर शरण सिंहदेव की उपस्थिति में आदिबाबा फैंस क्लब के कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्राम मरेया के कोरवा आश्रम में पढ रहे छात्रों को जूता और मोजा का वितरण किया गया ।रानी त्रिशाला सिंहदेव के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आयोजित इस कार्यक्रम में दूरस्थ आश्रम में पढने वाले करीब 80 बच्चों को जूता और मोजे का वितरण किया गया ।

दरअसल रानी त्रिशाला के जन्मदिवस पर उदयपुर के आदि बाबा फैंस क्लब के सदस्यों द्वारा आश्रम के बच्चों को जूता और मोजा दिए जाने का कार्यक्रम रखा गया था,जहां आदि बाबा भी पहुँचे हुए थे ,जिन्होंने अपने हांथो से बच्चों को उनके उपयोग की चीजों को दिया ।वही इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने आश्रम एवं इसके स्कूल भवन का बरीकी से निरीक्षण किया और बच्चों से बातचीत की, जहां बच्चों ने ये बताया कि स्कूल के छत की प्लास्टर कमजोर है और आश्रम के छत से पानी भी टपकता है जिसके तत्काल बाद इन समस्याओं को दूर करने के लिये उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। बच्चों ने स्कूल में खेल सामग्री की कमी होने की बात भी आदि बाबा को बताई जहां उन्होंने तत्काल आश्रम प्रभारी से चर्चा कर इस समस्या को दूर कर दिया है।

आश्रम के कार्यक्रम समाप्ति के बादउदयपुर विकासखंड के दौरे के दौरान आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने उदयपुर स्थित आईटीआई में 2 कम्प्यूटर सेट का वितरण किया।हाल ही में उदयपुर में आईटीआई भवन के शिलान्यास के दौरान स्वास्थय मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक टीएस सिंहदेव ने छात्रों की मांग पर शीघ्र ही कम्प्यूटर सेट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था।विधायक निधि के माध्यम से छात्रों की वह मांग पूरी कर दी गयी है। छात्रों से बातचीत के दौरान छात्रों ने आदित्येश्वर शरण सिंहदेव से आईटीआई में नये फैकल्टी ट्रेड चालू करने की मांग की जहां उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया है कि पुराना जनपद पंचायत भवन एवं वेयर हाउस के भवन को ले कर उसमें नये फैकल्टी ट्रेड चालू करने का प्रयास किया जायेगा ।