Latest:
Event More News

छत्तीसगढ़िया महिला क्रान्ति सेना ने अवैध शराब बिक्री के नाम पर सौपा ज्ञापन

आशीष यादव की रिपोर्ट

सरिया पंचधार गांव में खुले आम विगत कई वर्षों से शराब बिक्री, नशीली पदार्थों व जुआ और ताश खेलने को लेकर गांव के सभी महीलाओं और बच्चे वर्ग परेशान हैं और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है अवेध शराब बिक्री के चलते आऐ दिन महिलाओं के साथ मार पिट , लड़ाई झगड़ा, अश्लील गाली गलौज होता ही रहता है तथा छोटे छोटे बच्चों तक शराब पीना सिख गये है अवैध शराब बिक्री को बंद करने और जुआ और ताश खेलने को बंद करने के लिये महिला क्रान्ति सेना के प्रमुख शशिकला प्रधान व ग्राम पंचायत पंचधार के महिलाओ ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में ज्ञापन सौपा गया।

गांव के महिलाओ ने ज्ञापन के जरिये विरोध किया गया कि जल्द से जल्द गांव में अवेध शराब
खरीदी बिक्री को बंद किया जाऐ नहीं तो महिलाओं और बच्चों के भविष्य की ख्याल रखते हुए ऐस सब हरकत बंद नही किया गया तो आगामी दिनों में छत्तीसगढ़िया महिला क्रान्ति सेना व पंचधार ग्रामवासी महिलाओं के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।