Event More News

देवार बैगा सम्मेलन संपन्न

बलरामपुर।। अंबिकापुर।। वर्तमान भारत ।।

इरफान सिद्दीकी


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर बुधु भगत जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव समाज ऊपर घाट बरही क्षेत्र शंकरगढ़ विकासखंड जिला बलरामपुर में डीपाडीह कला सावत सरना में एक दिवसीय देवार बैगा
सम्मेलन दिनांक 17 फरवरी दिन शुक्रवार को संपन्न हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए सर्वप्रथम सामत सरना के मुख्य देवस्थान पर आए हुए सभी बजाज दीवार गुनिया लोगों के द्वारा पूजा अर्चन धूप दीप हवन कर प्रारंभ किया गया इसके पश्चात भगवान श्री हनुमान राम दरबार के छायाचित्र के समक्ष धूप दीप पुष्प श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सामत सरना के बैगा भूखन राम के द्वारा किया गया।


इस अवसर पर आसपास के क्षेत्र के समाज के प्रमुख लोग एवं प्रमुख बैगा पंडा गुनिया ओझा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना अपना विचार व्यक्त क्या विशेष रुप से वर्तमान में धर्मांतरण का विषय चंगाई सभा का गांव में आयोजन इन सब बातों को लेकर के चिंता व्यक्त किया गया और आने वाला समय में गांव गांव में समाज के लोगों के द्वारा जागरूकता को बढ़ावा एवं गांव के पुरखा देव ग्राम देव बड़ा देव महादेव गुड़ी घर में सामूहिक रूप से सप्ताह में माह में गांव के लोगों के द्वारा एकजुट होकर के पूजा पाठ गांव विकास की दृष्टि से संकल्प लिया गया और आने वाला समय में वर्ष में एक बार इस प्रकार का आयोजन एवं सम्मेलन करने के लिए सभी ने सहमति दिया इस अवसर पर जनजाति गौरव समाज के प्रदेश महामंत्री राम लखन सिंह पैकरा ने कहा यह हमारा पुराना परंपरागत सांस्कृतिक विरासत धर्म संस्कृति रीति रिवाज के बारे में सनातन संत समाज के संस्थापक परम पूज्य गहिरा गुरुदेव महाराज माता राजमोहिनी देवी कार्तिक उरांव वीरांगना महारानी दुर्गावती क्रांतिकारी धरती आबा बिरसा मुंडा वीर नारायण सिंह जगदेव राम उरांव के द्वारा हम सभी के लिए मार्गदर्शन के रूप में प्रेरणा के रूप में जीवन को जिया है और हम सभी को भी उनके बताए हुए बनाए हुए मार्ग पर चलते रहने की सतत आवश्यकता है आज के भौतिकवादी चकाचौंध की दुनिया में लोग

सब कुछ बोलते जा रहे हैं विदेशी षड्यंत्र से हम सभी को सावधान रहने की आवश्यकता पर बल दिया इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन जनजाति गौरव समाज के ऊपर घाट बरही क्षेत्र के अध्यक्ष बुधना राम के द्वारा एवं प्रस्तावना उद्बोधन संभागीय उपाध्यक्ष उमाशंकर भगत ने वीर बुधु भगत के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला जनजाति धर्म संस्कृति पर आधारित गीत सुखनंदन किसान के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन संभागीय सचिव सहदेव भगत के द्वारा किया गया जनजाति गौरव महिला समाज के अध्यक्ष श्रीमती शशि कला भगत जी के द्वारा विशेष रूप से महिला जागृति एवं महिला संगठन के बारे में बताया गया कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जनजाति गौरव समाज के जिला अध्यक्ष श्री रघुवीर भगत के द्वारा आभार धन्यवाद प्रकट किया गया इस अवसर पर संरक्षक प्रभु राम भगत जी के द्वारा भी अपना विचार प्रगट किया गया कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी देवार ओझा पंडा को भगवा गमछा श्रीफल से जनजाति गौरव समाज के पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया।

श्री हेमेंद्र पैकरा सरपंच हीरा सिंह डीपाडीह कला श्री चंद्र सिंह श्री राम जी के भगत सरपंच सुरेश पैकरा सुशील कुमार, शिव कुमार, रामदास, दिनेश पैकरा, सोमारू, जंधू, हुड़कु राम, कोरंधा भौव,दफे,भुखन‌ राम,महावीर राम, गोन्दरो राम,समलु राम,रलु राम, लाल राम, रामसाय,रामेशवर,पियुन नगेशिया, मंगन राम, रामधन,भुमा, दिनेश पैकरा, लच्छन पैकरा,जयसीत, दिनेश,कृष्ण, सुखदेव,रूदन,दायू, महेश,बुधयूदुर्योधन, परशु राम,पियुन, प्रकाश, राजेन्द्र, महेश, भैरोनाथ,बहुरा, शिवचरण, राम धनी,पनसाय,बाल रूप बाबा, सहवार राम, कृष्ण राम,गोला राम,बुटना राम,जयनात राम, विनोद ,सितल राम,बुदन राम,माहभारत राम देव राम,फोकटो राम,जगेशवर राम, विजय राम,भजन राम, लम्बोदर राम,वितु राम, लस्सू, धनी‌ राम, भगलु राम,सुनिल राम, लम्बोदर राम,लक्ष्मन राम,परशु राम,मंझिया राम,भगतु राम,फगुवा राम,भंखलू राम, गुठलू राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे