Latest:
local news

नपा क्षेत्र बैकुण्ठपुर मे एकबार फिर अवैध होर्डिंग की आई बाढ़, नपा को हो रहा राजस्व का नुकसान

बैकुंठपुर। वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

बैकुण्ठपुर। जिला मुख्यालय नगरपालिका बैकुंठपुर में इन दिनों एक बार फिर शहर में अवैध होर्डिंग लगाने की बाढ़ आ गई है ज्ञात हो कि बीते 2022 में नगर पालिका अधिकारी के द्वारा बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र में लगाए जाने वाले होर्डिंग का टेंडर निकाला गया था जो टेंडर निकलने के बाद एक फ्लेक्सी संचालक के द्वारा कलेक्टर कोरिया को शिकायत की गई तत्पश्चात कलेक्टर कोरिया ने जांच के लिए बैकुंठपुर एसडीएम अंकिता सोम को फाइल सौंपी थी अब तक जांच अभी पूरी नहीं हो सकी है वहीं बैकुंठपुर शहर में एक बार फिर अवैध होर्डिंग की बाढ़ आ गई है नगर पालिका अधिकारी के द्वारा कई अवैध होर्डिंग को निर्देशित करते हुए कर्मचारियों ने सामानों को अपने कब्जे में ले लिया था लेकिन महज कुछ माह ही बीते हैं और एक बार फिर से अवैध होर्डिंग संचालकों के द्वारा शहर में अवैध होर्डिंग लगाया जा रहा है पिछली बार नगर पालिका के द्वारा हार्डिंग को जप्त किया गया था अब देखना यह है कि इस बार भी अवैध होर्डिंग को जप्त किया जाएगा या नहीं। (अवैध होर्डिंग के कारण नगरपलिका को हो रही राजस्व की हानि) नगर पालिका बैकुंठपुर में बैनर पोस्टर हार्डिंग की अब तक टेंडर प्रक्रिया नहीं हो सकी है किंतु लोगों के द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में लगातार अवैध होर्डिंग लगा रहे हैं इससे नगरपालिका को राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है जबकि पिछले बार हुए टेंडर की शिकायत होने पर वह जांच में चला गया है अब तक उसकी जांच भी संपूर्ण नहीं हो सकी है जिसके कारण नगर पालिका को राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है।नपाउपाध्यक्ष आशिष यादव ने बताया कि नपा के द्वारा होर्डिंग्स का निविदा निकाला गया था जिसमे टेंडर हो चुका है, किन्तु कलेक्टर कोरिया से शिकायत हुई थी होर्डीग संबंधित जांच चल रही है, जिनके द्वारा कलेक्टर कोरिया से शिकायत की गई थी, उनके द्वारा ही अवैध होर्डींग का कार्य किया जा रहा है इससे नपा प्रशासन को लाखो रुपये की छति हो चुकि। अब देखना है कि होर्डीग जांच हो रहा है जिसका फायदा उठाते हुऐ होर्डीग संचालक के द्वारा अवैध होर्डिंग का कार्य शहर में किया जा रहा। प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा होर्डिंग संचालक को संरक्षण दिया जा रहा है, जिसके कारण नपा को लाखों रुपये की छति हो रही है।