Latest:
local news

जशपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागबहार में निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन…215 लोगों की आंखों की हुई परीक्षण…116 लोगों को दिया गया चश्मा…पढ़ें पूरी खबर

बागबहार( जशपुर) । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

बागबहार/जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। जिले की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागबहार में रविवार को निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस नेत्र रोग जांच शिविर में बागबहार सहित आसपास क्षेत्र के कई गांव के लोग पहुंचे थे। इस नेत्र रोग परीक्षण शिविर में 215 लोगों की आंखों की परीक्षण किया गया। जिसमें से 116 लोगों को चश्मा वितरित किया गया।

नेत्र रोग परीक्षण शिविर में अपनी सेवा देने के लिए नेत्र विशेषज्ञ डॉ पीके हेनरी पहुंचे थे। इनके साथ डॉ नरेश नगरानी, सेक्टर चिकित्सा अधिकारी डॉ शशिकांत स्नेही भगत, ग्रामीण सहायक अधिकारी निरंजन सिंह, नेत्र सहायक उमेश जनसेना, देव कुमार चौधरी, संजय जायसवाल, शशि कला शिव नारायण पैकरा सहित अन्य स्टाफ ने अपनी सेवा प्रदान की।

इस नेत्र परीक्षण शिविर के लंबे समय पश्चात अस्पताल में लगने से आसपास क्षेत्र के लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। सुबह से ही अस्पताल परिसर में आंखों की परीक्षण के लिए भीड़ भाड़ देखी गई। लोगों को पर्ची कटा कर अपनी बारी का इंतजार करके देखा गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागबहार में हाल ही में कई तब्दीली देखे जा रहे हैं। यहां दीवारों के रंग रोगन कर अस्पताल परिसर को नया रूप का आयाम दिया गया है। इसके अलावा साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अस्पताल परिसर में फूल बागवानी भी लगाए गए हैं।

नव पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ शशिकांत स्नेही की विशेष पहल पर अस्पताल में बेहतर माहौल बनाने का कोशिश किया जा रहा है। डॉ शशिकांत स्नेही ने बताया कि मरीज अस्पताल ठीक होने के लिए आते हैं। इसलिए यहां का वातावरण भी साफ सुथरा होना चाहिए। जिससे मरीज जल्दी स्वस्थ हो सके।