Latest:
local news

जशपुर के जर्जर आंगनबाड़ी भवनों को ध्वस्त कर…नए भवनों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार…पढ़ें पूरी समाचार

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। जिले के जर्जर एवं पुराने हो चुके आंगनबाड़ी भवनों से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर लिया है। पुराने हो चुके इन भवनों को तोड़कर उनकी जगह नए भवनों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर, स्वीकृति के लिए शासन के पास भेजा गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अरुण पांडेय ने बताया कि जिले की आंगनबाड़ियों में आने वाले बच्चों को सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में उक्त कोशिशें किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 2,700 आंगनबाड़ी केंद्र और 1,374 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को प्रारंभिक अक्षर ज्ञान के साथ-साथ पौष्टिक आहार दिया जाता है।

ताकि उनका मानसिक और शारीरिक विकास सही तरीके से हो सके। इन आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन सही तरीके से हो सके। इसलिए सतत निरीक्षण अधिकारियों द्वारा नियमित किया जाना है।