Latest:
Event More News

• अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी पर सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही। • बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही। • आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर ठगी एवं अप्राकृतिक कृत्य की घटना का दिया था अंजाम

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

प्रार्थी द्वारा थाना कोतवाली आकर लिखित शिकायत दर्ज कराया कि घटना दिनांक 24/3/23 को प्रार्थी बभनी जाने के लिए बस स्टैंड मे बैठा था जो ओम प्रकाश गुप्ता साकिन ग्वालियर द्वारा पुराना बस स्टैंड से बस मिलने की बात बोलकर प्रार्थी को पुराना बस स्टैंड स्तिथ एक होटल ले जाकर प्रार्थी को नौकरी लगाने की बात बोलकर 1 लाख रुपये की मांग की गई जो प्रार्थी द्वारा 4070 रुपये अलग अलग बार मे दिया गया हैं बाद मे ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा प्रार्थी के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया हैं, घटना की रिपोर्ट पर सदर धारा 420, 377 भा.द.वि.का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागिये अधिकारी पुलिस श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे प्रतीक्षा बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा था।

दौरान पता तलाश आरोपी ओम प्रकाश गुप्ता साकिन ग्वालियर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर नाययिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय प्र.आर. अमित सिंह, आर. मंटू गुप्ता, चंचलेश सोनवानी, कुंदन सिंह शामिल रहे।