Latest:
Event More News

कल्पना और प्रमोद को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना से होगा युवाओं को लाभ

कुसमी से अमित सिंह की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ बेरोजगारों को दिलाने के लिए प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार सरकारी अमला मैदानी स्तर पर उतर चुका हैl जानकारी हेतु बता दे की इसमें पात्रता की शर्तें भी रखी गई है जिसमें व्यक्ति छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए, 1 अप्रैल को आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होना चाहिए, वह 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो, साथ ही 1 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, साथ ही वार्षिक आय 25,000 से अधिक ना हो इस नियमानुसार जो भी पात्र बेरोजगार युवा- युवती होंगे उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा। आवेदन की प्रक्रिया भी अत्यंत सरल है इसमें आवेदन केवल ऑनलाइन होगा, रोजगार कार्यालय के पंजीयन क्रमांक होंगे, मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा ,आधार अगर राशन कार्ड में ना हो तो आधार कार्ड अनिवार्य होगा बैंक खाता जानकारी डी.बी.टी. के लिए जरूरी होगा।


इसी कड़ी में आज नगर पंचायत कुसमी अंतर्गत नगर की बेरोजगार युवती कल्पना एवं युवा बेरोजगार प्रमोद को बेरोजगारी भत्ता की स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान की गई.इस योजना अंतर्गत दोनों को ₹2500.00 प्रति माह की दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा , बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने उपरांत दोनों युवा एवं युवती ने समाचार पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि यह शासन की बहुत ही महत्वकांक्षी एवं सराहनीय योजना है जिस से की युवा युवतियों को कई प्रशिक्षण प्राप्त करने में सहायता होगी परिणाम स्वरूप प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त किया जा सकेगा । वही कल्पना तिर्की अंबिकापुर में बी.एस.सी. की छात्रा है और नर्स बनने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त बेरोजगारी भत्ता योजना को बड़ी सहयोग के रूप में देख रही हैं l वहीं सुरक्षाकर्मी के रूप में अपना कैरियर बनाने को इच्छुक नगर पंचायत कुसमी निवासी प्रमोद तिर्की का मानना है कि वह अब इस बेरोजगारी भत्ते से अपने सपने को साकार कर सकेंगे l बेरोजगारी भत्ता प्रमाण पत्र दोनों युवा एवं युवतियों को नगर पंचायत कुसमी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू द्वारा प्रदाय किया गया एवं श्री साहू द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई…