Latest:
Event More News

कंवर यूथ क्लब छत्तीसगढ़ : 15-16 को कंवरान कार्यशाला एवं युवक-युवती परिचय…जहां होगा…आदिवासी एवं कंवरान जीवन दर्शन…आरक्षण…संगठन…करियर..मार्गदर्शन…मनोरंजन…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। प्रदेश के बिलासपुर में राज्य स्तरीय 2 दिनों के लिए कंवरान प्रशिक्षण कार्यशाला एवं युवक-युवती जान परिचय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल 2023 दिन शनिवार एवं रविवार को स्थान त्रिवेणी सामुदायिक भवन, व्यापार विहार, बिलासपुर में होगा।

2 दिनों की कंवरान प्रशिक्षण कार्यशाला में युवाओं में जागरूकता लाने, तार्किक, वैज्ञानिक सोच लाने एवं संगठित करने के लिए विभिन्न सामाजिक विषयों पर कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में आदिवासियों एवं कंवरान जीवन दर्शन, आरक्षण, संगठन एवं उसका महत्व, कैरियर मार्गदर्शन, युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन इत्यादि से संबंधित क्रियाकलापों पर विचार विमर्श एवं बातचीत होंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दो दिवसीय कंवरान प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ 15 अप्रैल दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगा। जो 16 अप्रैल शाम 5:00 बजे तक समापन होगा। यह आयोजन समाज के युवाओं को अपनी इतिहास, रीति-रिवाजों, परंपराओं को गहराई से जानने, समझने का एक सुनहरा अवसर होगा। और उनके दिलों में एक अलग इच्छाएं जागृत होगी।

🔴 प्रशिक्षण तथा कार्यशाला की प्रमुख विषय🔴

आदिवासी एवं कंवरान जीवन दर्शन

उत्पत्ति एवं इतिहास, संस्कृति, धर्म, आदिवासी कॉलम, गोत्र व्यवस्था, विवाह व्यवस्था, कानूनी प्रावधान, भ्रम एवं तथ्य।

आरक्षण

आधार, संवैधानिक प्रावधान, कोर्ट जजमेंट, राजनीति, वर्तमान स्थिति।

संगठन

लोकतंत्र, एकता, झंडा, परिधान, क्रांति।

करियर मार्गदर्शन

मोटिवेशन, टिप्स, व्यक्तित्व विकास, सामाजिक विकास, संचार कौशल।

मनोरंजन

युवक- युवती परिचय, नृत्य गीत संगीत, मनोरंजन, खेल इत्यादि।