Event More News

केबीसी के नाम पर 25 लाख के इनाम का झांसा देकर ठगी करने एवं आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही ,साइबर सेल एवं विशेष पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही मे मामले मे 07 अंतर्राज्जिये आरोपी बिहार से गिरफ्तार ,पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में धोखाधड़ी/ठगी के मामलों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने दिए गए थे दिशा निर्देश ,मामले मे पकिस्तान कनेक्शन भी आया सामने, पाकिस्तान एवं नेपाल मे बैठे अंतरराष्ट्रीय आरोपियों द्वारा ठगी कि रकम को अपने बताये हुए खातों मे करवाया जाता था ट्रेजेक्शन ,आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त 11 मोबाइल, 14 नग सिम 02 पासबुक,17 नग एटीएम एवं नगद 11000 हजार किया गया बरामद ,वर्तमान मामले मे टेरर फंडिंग सहित मनी लॉन्डरिंग की अग्रिम जांच मामले मे की जा रही हैं ,आरोपियों द्वारा क्रिप्टोकरेंसी मे भी पैसे इन्वेस्ट किये जाने के बारे मे तथ्य सामने आए हैं सरगुजा पुलिस द्वारा उक्त तथ्य पर भी अग्रिम जांच की जा रही हैं

अंबिकापुर । वर्तमान भारत।

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि घटना दिनांक 23/3/23 को प्रार्थी विक्रम सिंह पैकरा साकिन लिचिरमा थाना सीतापुर थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मृतिका सेववती पैकरा मंद नदी पुलिया से कुढ़कर आत्महत्या कर ली हैं, मामले मे मर्ग कायम कर जांच मे पाया गया कि मृतिका के मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फोन कर केबीसी के माध्यम से 25 लाख रुपये इनाम जितने का लालच/झांसा देकर मृतिका सेववती पैकरा से 1.50 लाख रुपये की ठगी कर लिया गया, मृतिका को ठगी का अहसास होने पर मृतिका द्वारा मांड नदी पुलिया से कुदकर आत्महत्या कर ली मर्ग जाँच पर सदर धारा 420, 306 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया

विशेष टीम का गठन :-

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.),के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे एक विशेष टीम का गठन कर ठगी की घटना कारित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में अज्ञात आरोपियों का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला,नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.)प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही की जा रही थी।

विवेचना एवं कार्यवाही :-

दौरान विवेचना मृतिका से अग्यता व्यक्तियों से बात हुए फ़ोन नंबर एवं व्हाट्सअप नंबर की जानकारी प्राप्त करने पर सम्बंधित मोबाइल नंबर का आईपी एड्रेस पकिस्तान का होना पाया गया, ठगी कि रकम से जिन जिन खातों मे राशि का ट्रांसजेक्शन हुआ था उन खातों के सम्बन्ध मे सम्बंधित खाता धारको का केवाईसी डिटेल एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साइबर सेल एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा प्राप्त कर मामले मे अग्रिम जाँच कि गई जिसमे पुलिस टीम को जानकारी मिली कि अधिकांश खाता धारक जिनमे पैसो का ट्रांजेक्शन हुआ था वो खाते पूर्णिया, कटिहार, आरा का होना पाया गया इन खातों से अलग अलग खातों मे पैसे भेजे जाते थे इसी क्रम मे अंतिम आहरण पूर्णिया बिहार एवं अन्य कुछ जगहों से होना पाया गया हैं।

जिन खातों से अधिकतम ट्रांजेक्शन हुआ हैं सम्बंधित जगहों पर साइबर सेल एवं विशेष पुलिस द्वारा पूर्णिया, कटिहार, आरा, पश्चिमी चम्पारण पहुंचकर मामले मे शामिल संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम आशीष कुमार मण्डल साकिन कटिहार बिहार, शाहिद आलम साकिन पूर्णिया बिहार, शिवेंद्र कुमार साकिन कटिहार, चक्रवर्ती आनंद साकिन पूर्णिया, प्रदुमन कुमार सिंह साकिन आरा बिहार, वलिउल्लाह रियाज साकिन चम्पारण,मनीष मण्डल साकिन कटिहार बिहार का होना बताये।
,सभी आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर ठगी एवं आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है।

पाकिस्तान कनेक्शन :-

भारत मे रहकर कुछ आज्ञात व्यक्तियों द्वारा निचले तबके के लोग का अकाउंट खुलवा कर उन्हें छोटी रकम देकर उनके खाते से सम्बंधित लेन देन स्वयं आरोपियों द्वारा किया जाता हैं, ये आरोपी पकिस्तान के एजेंट से संपर्क मे रहकर ठगी के पैसे मे 01आरोपी द्वारा यहाँ भी बताया गया कि क्रिप्टो करंकी एक्सचेंज मे अपनी पकस्तानी आकाओ के कहने पर पैसे निवेश किये गए हैं, पूर्व मे भी ठगी के मामले सामने आए थे जिनमे पाकिस्तान की आईपी से संचालित व्हाट्सअप कॉल कर ठगी की घटना कारित किया गया था, वर्तमान मामले मे मामले मे टेरर फंडिंग सहित मनी लॉन्डरिंग की अग्रिम जांच मामले मे की जा रही हैं,आरोपियों द्वारा क्रिप्टोकर्रेंकी मे भी पैसे इन्वेस्ट किये जाने के बारे मे जांच मे तथ्य सामने आए हैं सरगुजा पुलिस द्वारा उक्त तथ्य पर भी अग्रिम जांच की जा रही हैं।

अपराध का तरीका:-

आरोपियों द्वारा भोले भाले नागरिकों को केबीसी मे इनाम के रूप मे 25 लाख रुपये की बड़ी राशि जितने का लालच/झांसा देकर लोगो को अपने जाल मे फसाते हैं, और भोले भाले नागरिकों से इनाम की राशि पर प्रोसेसिंग फीस एवं जीएसटी के नाम पर लोगो से ठगी कर बड़ी राशि विभिन्न खातों मे डलवा लेते हैं, आरोपियों द्वारा केबीसी के नाम पर फ़र्ज़ी विज्ञापन एवं लाटरी के रूप मे लेटर भेजकर भी घटना कारित किया जाता हैं, लाटरी मे दिए गए नंबर अधिकतर व्हाट्सप्प के होते हैं जिनमे व्हाट्सप्प कॉल के द्वारा लोगो से बात कर फर्जी इनाम मिलने की सुचना देकर ठगी की घटना कारित किया जाता हैं,ऐसे मोबाइल नंबर जिनका कोड 91 से स्टार्ट नहीं होता हैं ऐसे नंबरो पर कॉल या व्हाटसअपो कॉल के माध्यम से आपसे ठगी की जा सकती हैं कृपया ऐसे नंबरो से सावधाना रहे एवं ऐसे नंबर की सुचना अपने निकटवर्ती पुलिस स्टेशन या साइबर सेल को देवे एवं ऐसे फर्जी इनाम का लालच मे ना आवे, केबीसी द्वारा ऐसे किसी भी प्रकार कि राशी नहीं दी जाती।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक पंकज देवांगन, अलोक गुप्ता, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, कुंदन सिंह, राहुल सिंह, रमेश प्रसाद, सुयश पैकरा, विकाश मिश्रा शामिल रहे।