Latest:
Event More News

धान खरीदी केंद्र पुहपुटरा में धोखाधडी और गबन का एक और आरोपी धराया , आरोपी के कब्जे से 02 नग चेक सहित घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद

लखनपुर ( सरगुजा ) । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

प्रार्थी कमल नयन पाण्डेय साकिन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक लखनपुर द्वारा थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा मे समिति प्रभारी संजय राजवाड़े, देवरूप राजवाड़े एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा धान खरीदी मे अनियमितता बरतते हुए 1550 कुंटल धान कुल किमती 3162000 रुपय का धान समिति से गबन होने के सम्बन्ध मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सदर धारा 420, 409, 120 (बी) भा.द.स. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस महानिदेशक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में धोखाधड़ी एवं गबन के मामले आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर मामले में आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

दौरान पता तलाश मामले मे शामिल आरोपी देवरूप राजवाड़े साकिन पीपरखर लखनपुर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा मे धोखाधड़ी कर गबन किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, मामले मे पूर्व मे आरोपी संजय राजवाड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था, आरोपी देवरूप राजवाड़े के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं 02 नग चेक बरामद किया गया हैं।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता,प्रधान आरक्षक अनिल कामरे आरक्षक देवेंद्र सिंह, ज्ञान तिग्गा एवं पुलिस स्टाफ शामिल रहे।