Latest:
Event More News

किसी फिल्मी पटकथा व सस्पेंस से कम नहीं राजस्व विभाग की गतिविधियां, बहुचर्चित शासकीय भूमि में कूटचरना कर मद परिवर्तन से अपराध दर्ज करने की दास्तां…….……………..…दूध की रखवाली करती बिल्ली, अबतक अपराध दर्ज कराने की घटनाक्रम में सामने आई कड़ियां ,राजस्व के राज देखकर हलकान ग्रामीण व आमजन….

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अम्बिकापुर 07 मई। अक्सर फिल्मों व बेब सीरीजों में सस्पेंस बरकरार रखने की रील घटनाक्रम सरगुजा संभाग में रियल में सियासत की मुख्य केंद्र संभागीय मुख्यालय का अम्बिकापुर शहर व बहुचर्चित बतौली विकासखण्ड में बीते दिनों ग्रामीणों व सियासी दिग्गजों की चुनावी सक्रियता के मद्देनजर
ग्राम देवरी में हुएं शासकीय भूमि की कूटरचना कर मद परिवर्तन से लेकर बिक्री से जुड़े मसलें में सार्वजनिक तौर पर मौजूद जानकारी व घटनाक्रम अनुसार तहसीलदार बतौली ईश्वरचंद यादव द्वारा पुलिस थाना बतौली में बीते तीन मई 2023 को पटवारी, तहसीलदार दफ्तर में कार्यरत कानूनगो, मुख्तार आम सहित अन्य दो लोगों पर जांच उपरांत दर्ज कराएं गए
मामले में धारा 120 बी, 420, 467, 468 व 471 का मामला और दबी जुबां से राजस्व विभाग में कैंसर बीमारी बतौर नासूर बनकर
भूमि खरीदी बिक्री से जुड़े मसलों की हकीकत प्रमाणित तौर पर जाहिर कर रही है। वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर सियासतदानों द्वारा सियासी बयान व टिप्पणियां सोशल नेटवर्किंग साइट्स से लेकर जनचर्चा में सफेदपोश ओहदेदार बतौर तथाकथित राजनीतिक रसूखदारों, राजनीतिक संरक्षण व पैसों के धमक से दूरस्थ क्षेत्रों के गांव से लेकर संभागीय मुख्यालय का शहर अम्बिकापुर के आसपास क्षेत्रों में फैले भूमाफियाओं व राजस्व कर्मियों के संयुक्त गठजोड़ से बढ़ते राजस्व, वन सहित सरगुजा सेटलमेंट दस्तावेजों में सुनियोजित तरीके से खरीदी बिक्री से लेकर भूमि नामांतरण प्रक्रिया में धांधली से जुड़े शिकायतों के बढ़ते मामलों के आंकड़ों पर गौर करें तो खुद ही हकीकत जाहिर कर रहा है। वहीं दूसरा पहलू मामलों में हकीकत को साबित करने में भटकते फरियादीयों की जुबां से सामने आने वाली दास्तां झकझोर देने वाली स्थिति बयां कर रही है।

मिशन 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जनादेश को बड़े स्तर प्रभावित करने के आसार…….

तेजी से भूमि खरीदी बिक्री में इजाफा व पैसों की बरसात में गोते लगाने को बेताब अमूमन बड़ी संख्या में लोगों का खड़ा हुआ हूजूम और बढ़ते मामलों में दर्ज कारणों सहित सुनियोजित तरीके से संचालन भूमि खरीदी बिक्री से केवल सरगुजा संभाग मुख्यालय का शहर अम्बिकापुर या एक दों नहीं वरन सभी विधानसभा क्षेत्रों में भूमि से संबंधित मसलों से एक बड़ा जनाक्रोश धीरे धीरे पास आता छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा चुनाव के शंखनाद का समय में सत्ता पक्ष बतौर वर्तमान कांग्रेस हों या विपक्षी दल में शामिल भाजपा सहित क्षेत्रीय दल व तथाकथित संगठनों द्वारा मुद्दे पर चंद समय की सक्रियता और फिर पुराने ढर्रे पर संचालित व्यवस्था वापस लौटने से इस दफा चुनावी मैदान में जनादेश को काफी हद तक प्रभावित करने के साथ ही इन गतिविधियों से अपने दायित्वों को सजगता व सक्रियता से निर्वहन करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के मनोबल को प्रभावित कर रहा है। उक्ताशय पर जानकारों की मानें तो इस दफा चुनावी सफरनामा में एक अहम कारण बनकर उभरकर दस्तक देने से इंकार नहीं कर करते। बहरहाल सियासत के रणनीतिकारों के लिए अबूझ पहेली बतौर बरकरार है। शेष क्रमशः….. ‌‌

FIR की कॉपी