Latest:
Event More News

हत्या के प्रयास के मामले मे सरगुजा पुलिस द्वारा की गई सख्त कार्यवाही मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार …..आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पत्थर, नुकिला हथियार एवं खून लगा कपड़ा किया गया बरामद

थाना कोतवाली अंतर्गत सत्तीपारा मे गंभीर अपराध घटित होने कि सूचना पर उप निरीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा जिला अस्पताल जाकर मामले मे आहत आशुतोष चौबे आत्मज ओमकार चौबे उम्र 28 वर्ष साकिन नमनाकला अम्बिकापुर से पूछताछ किया गया जो आहत बताया कि घटना दिनांक 15/06/23 के रात को प्रार्थी अपने भाई शुभम मिश्रा के साथ सत्तीपारा होते हुए नमनाकला की ओर जा रहा था, जो सत्तीपारा मे बीच रास्ते मे एक अज्ञात व्यक्ति अनायास गाली गलौज कर रहा था प्रार्थी द्वारा गाली गलौज देने से मना करने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा रोड मे पडे पत्थर से प्रार्थी के सर मे मारा ।जब प्रार्थी उक्त अज्ञात व्यक्ति को पकड़ने के लिए पंहुचा तो एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की नियत से नुकिला हथियार निकालकर प्रार्थी के छाती,पेट, पीठ के कई जगह पर वार किया गया, जो दोनों अज्ञात आरोपियों द्वारा प्रार्थी को गंभीर रूप से घायल कर मौक़े से फरार हो गए ।मामले मे आहत द्वारा आरोपियों को देखकर पहचान जाना बताया गया जो मौक़े पर आहत को घटना मे शामिल आरोपियों के सम्बन्ध मे फोटो दिखाए गए जो आहत द्वारा आरोपियों कि पहचान की गई, जिस पर अपराध क्रमांक 373/23 धारा 307, 34 भा.द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे प्रभारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन मे मामले के आरोपियो का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला,नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपी का तलाश किया जा रहा था। दौरान विवेचना आरोपी आकाश सिंह उर्फ चिक्की आत्मज प्रताप सिंह उम्र 25 वर्ष एवं विकास सिंह उर्फ निक्की आ० प्रताप सिंह उम्र 20 वर्ष दोनों साकिन सत्तीपारा अम्बिकापुर को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियो द्वारा हत्या का प्रयास की घटना कारित करना स्वीकार किया गया ।आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं, आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर,नुकिला हथियार घटना के दौरान पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया हैं।

*सम्पूर्ण कार्यवाही मे* थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, उप निरी अशोक मिश्रा, प्र. आर छत्रपाल सिह, प्र.आर अमित प्रताप सिह, शिव राजवाडे, कुन्दन सिह, रूपेश महंत, पुनेश्वर कश्यप, चंचलेस सोनवानी, इदरिश खान, सूरज राय, अमित राजवाडे, बिजय सिह, मोतीलाल केरकेटटा शामिल रहे।