Latest:
Event More News

बारिश व आंधी तूफान का मारा, कच्ची मकान ढहने से मां-बेटी हुए बेसहारा…आर्थिक सहयोग तथा आवास के लिए गुहार…पढ़े पूरा समाचार

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। जिले में सोमवार को जनदर्शन में ग्राम चुन्दरहा की रहने वाली 25 वर्षीय एक युवती आर्थिक सहयोग व आवास की मांग को लेकर पहुंची।

बारिश तथा आंधी तूफान की वजह से कच्ची मकान धराशाई हो गया। अन्य कोई सहारा नहीं होने की वजह से युवती तथा उसकी मां को टूटे-फूटे मकान में रहने को मजबूर है।

आगे राशिता सिंडो ने बताया की मिट्टी से बने कच्चे मकान में रहते थे। 1 वर्ष पूर्व बारिश तथा आंधी तूफान के दौरान मकान ढह गया। जिसके कारण अब रहने के लिए जगह नहीं बच पाई है।

आगे बताती हैं कि घर में केवल उनकी मां है। पिता की कुछ वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है। वर्तमान में टूटे हुए मकान की एक भाग में रहकर जीवन व्यतीत कर रही हैं। बरसात के दिनों में सबसे अधिक मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।