Latest:
Event More News

बेरोजगारी भत्ता प्रकरण के निराकरण में सरगुजा पूरे प्रदेश में प्रथममुख्यमंत्री ने किया बेरोजगारी भत्ता की द्वितीय किश्त का अंतरण, जिले में 3025 हितग्राहियों के खाते में पहुंची 75.26 लाख राशि

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अम्बिकापुर 31 मई 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पूरे प्रदेश के पात्र हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किश्त का अंतरण किया। योजना के तहत सरगुजा जिले में 3025 पात्र हितग्राहियों के खाते में 75.26 लाख रुपए की राशि पहुंची। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर ई सेवा केंद्र में सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, प्रभारी कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगई एवं सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत जिले में आवेदन लेने से सत्यापन कर स्वीकृत करने तक जिला स्तर पर निरंतर मॉनिटरिंग की जाती है। जिसका परिणाम है कि सरगुजा जिला बेरोजगारी भत्ता प्रकरण के निराकरण में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
गौरतलब है कि बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत एक लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण किया गया है। इन हितग्राहियों में 66 हजार 185 हितग्राहियों को, जिन्हें माह अप्रैल में प्रथम किश्त की राशि जारी की गई थी, उन्हें आज द्वितीय किश्त के रूप में 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रूपए, 24 हजार 15 हितग्राहियों को जिन्होंने 30 अप्रैल 2023 तक आवेदन किया था, उन्हें माह अप्रैल और मई दोनों माह की बेरोजगारी भत्ते की किश्त के रूप में 12 करोड़ 75 हजार रूपए की राशि जारी की गई। इसी प्रकार 15 हजार 195 हितग्राहियों को जिन्होंने मई 2023 में आवेदन किया था उन्हें आज प्रथम किश्त की राशि के रूप में 3 करोड़ 79 लाख 87 हजार 500 रूपए की राशि जारी की गई। बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को प्रथम और द्वितीय किश्त के रूप में कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रूपए की राशि जारी की गई है।