Latest:
Event More News

कैलाश गुफा के गोद सोनगेरसा में लगा कैलाश नाथेश्वर गहिरा गुरु के जयकारे गणेश राम भगत जनजाति सुरक्षा मंच जिंदाबाद के नारे व बाजे गाजे के साथ ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत हिंदू संस्कृति को बचाना ही हमारा असली धर्म गणेश राम भगत पढ़िए पूरी खबर वर्तमान भारत पर

कोमल ग्वाला की रिपोर्ट

जशपुर न्यूज अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले एक दिवसीय सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन सन्ना तहसील अंतर्गत कैलाश गुफा के गोद सोनगेरसा में किया गया जिसमें हिंदू परंपरा अनुसार ग्रामीणों ने बाजे गाजे करम गीत के साथ राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत का भव्य स्वागत किया व कैलाश नाथेश्वर गहिरा गुरु का लगा जयकारा जिंदाबाद का नारे भी लगाए मांदर का थाप को देख गणेश राम जी खुद को नहीं रोक पाये और ग्रामीणों के साथ स्वयं मांदर बजाकर गीत भी गाया अतिथि स्वागत परम्परा अनुसार पुष्प माला से माल्यार्पण पश्चात सर्वप्रथम ग्राम पंचायत सरपंच सोमार साय ने स्वागत भाषण के साथ अपने ग्राम पंचायत सोनगेरसा अंतर्गत बिजली विभाग द्वारा मीटर लगाने के नाम से गरीबों के साथ राशि वसूलने का आरोप लगाते हुए अपनी ग्रामीणों का समस्या से अवगत कराया मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला के द्वारा किया गया ,और बताया की गणेश राम भगत जी अपने विधायक कार्यकाल से सारूढाब सोनगेरसा जैसे वनांचल क्षेत्र में जहाँ न सड़क था न बीजली पानी की समस्या से लोग जूझ रहे थे और यहाँ जबसे देश आजाद हुआ तब से कांग्रेस का सरकार हुआ करता था तब से इन ग्रामीणों का शुद्ध लेने तक कोई नहीं आते थे तब कई बार पैदल भी चलकर आते और समस्या का समाधान करते थे जब अजीत जोगी शासनकाल में पहाड़ी कोरवा में महामारी बीमारी फैला हुआ था उस समय पूरे प्रदेश के बड़े-बड़े डॉक्टरों को यहां पर बुलाए थे और तबसे पाठ क्षेत्र में वर्षात के समय निरन्तर स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया जाता है ।

बहुत सारे मजदूरी भुगतान जो काम के बदले अनाज योजना था उस सब को उन्होंने दिलाया था और यह वादा भी किया था कि आने वाले समय में जब हमारा सरकार आएगा तो शायद आप जो सरगुजा तरफ से घूम कर आना पड़ता है जो बगीचा विकासखंड से सबसे अधिक दूरी है उसको मैं सीधे यहां सड़क बना करके बगीचा से जोड़ दूँगा और उन्होंने 2003 के चुनाव में दोबारा विधायक बने और भारतीय जनता पार्टी का सरकार बना और ये मंत्री बने तो सर्वप्रथम कैलाश गुफा का सी सी रोड़ खुड़िया रानी का सीढ़ी का स्वीकृति दीये थे और यहां सड़क और पुलिया बनाए और उसी समय से आप लोगों के साथ काफी लगाव रखते हैं ऐसे कई ऐतिहासिक कार्य उन्होंने किया और आज आप लोगों के साथ जो समस्या बिजली के संबंध में था आप लोगों ने जानकारी दिया और उन्होंने तुरंत आ करके आप लोगों से रूबरू हुए तुरंत बिजली विभाग के जिला अधिकारी से फोन कर मौके पर आकर निराकरण करने का निर्देश दिया गणेश राम भगत जी ने कहा हम आपलोगों का समस्या सुनने आये हैं तो समाधान भी तुरंत होना चाहिए इसीलिए मैं तत्काल अधिकारी से बात कर समाधान करने बोला है और उन्होंने ने स्वीकार भी किया है और उन्होने ने कहा कि हमारा जो संस्कृति है परंपरा है उसको बचा के रखना चाहिए आदिवासी के घरों में सभी के यहां मांदर होना चाहिए यादव समाज के घर में लाठी होना चाहिए जिसे यादव लोग पूजा करते हैं यादव समाज कृष्ण भगवान के साथ द्वापर युग में गोवर्धन पर्वत को उठाने में सहभागी बने थे इसलिए आप लोगों का यादव समाज बहुत शक्तिशाली समाज है और अपने परंपरा अपने रीति रिवाज को बनाकर रखना है अपने-अपने जाति समाज में जो रीति रिवाज है जो पूजा पद्धति है उसको बचा के रखना है और उसी रास्ते पर चलना है किसी के बहकावे से बचना होगा आज बारिश नहीं होने से किसान परेशान है

इस जिले के साथ जहां बारिश नहीं हो रहा है जहाँ सुखा पड़ गया है जिसके कारण समय पर खेती नहीं हो पा रहा है वहाँ सरकार को सुखा घोषित करना चाहिए क्योंकि आने वाले समय में लोगों को भुखमरी का मार झेलना पड़ सकता है हम लोग पेड़ नहीं लगा रहे हैं और जंगल को काट रहे हैं सभी लोग अधिक पेड़ लगायें जंगल बचाएं लोग आज अधिक उपज के चक्कर
में अंधाधुंध खाद कीटनाशक दवाई लगाकर खेत को बन्जर बना रहे हैंऔर आज जो देहाती अनाज है बीज है उसको छोड़ते जा रहे हैं अब हाइब्रिड का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं हमारा जो लोकल वीजा है वह सब विलुप्त होते जा रहा है इसीलिए शुगर कैंसर गंभीर बीमारी से लोग पीड़ित है गम्भीर बीमारी से बचने के लिए गोंदली लगाइए मडिया लगाइए कोदो कुटकी लगाइये और उसी का सेवन करिए घर में जो परंपरा था पहले महिला ढेंकी कूटते थे उनको कोई बीमारी नहीं होता था आज किसी घर में ढेंकी नहीं है जो पुराना पद्धति है उसको हमको जीवित रखना यही असली धर्म है आजकल लोग डीजे बाजा का उपयोग कर रहे हैं डीजे हमारे हिन्दु समाज का बाजा नहीं है उससे बच्चों में गलत प्रभाव पड़ रहा है उसे रोकना होगा सोनगेरसा के बाद ग्राम पंचायत मैंनी के कांसापानी व जुरगुम में भी कार्यक्रम रखा गया था कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत के साथ जिला उपाध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला ब्लाक अध्यक्ष हरिराम नागवंशी, सन्तन यादव, सुखलाल यादव सन्दीप भगत छिछली सरपंच धनुधारी राम जितेंद्र यादव ,विनय यादव , प्रकाश यादव चिंतामणि यादव रामेश्वर यादव रज्जू राम भगत पूनम गुप्ता नान्हू भगत सरपंच सोमार साय उपसरपंच रामेश्वर यादव शिवब्रत राम लछु राम सारुढाब उपसरपंच रामकिसुन, रामनिवास यादव रामचंद्र यादव सहित अधिक संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे ।