Latest:
Event More NewsPoliticsछत्तीसगढ़

सरगुजा में गणेश राम भगत का हुआ भव्य स्वागत 35 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे पोकशरी आदिवासी परम्परा अनुसार डंडा नाँच व सनातन धर्म सन्त समाज के द्वारा राशलीला से किये भावविभोर पढ़िये पूरी खबर

कोमल ग्वाला की रिपोर्ट

सरगुजा/ बतौली जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने लगातार चार दिन के दौरे पर हैं बलरामपुर अम्बिकापुर सहित सूरजपुर से लौटते ही बतौली के चिरगा मोड़ पर लगभग 35 चारपहिये के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रोककर गर्म जोशी के साथ फूल माला से स्वागत किया व गणेश राम भगत जनजाति सुरक्षा मंच जिन्दावाद के नारे लगाये व पूरे काफिले के साथ ग्राम पोकशरी पहुंचे जहां बड़ी संख्या में लोग घण्टों इंतजार कर रहे थे पहुचते ही गाजे बाजे डंडा नाँच व सनातन धर्म सन्त समाज के द्वारा झांझ मृदंग शंख घण्ट के साथ भव्य स्वागत किया गणेश राम भगत ने कहा कि अपना धर्म संस्कृति पुरखों के बताये रास्ते में चलना ही असली धर्म है और कहा आजकल लोग मूलनिवासी दिवस को नाम बदलकर विश्व आदिवासी दिवस मना रहे हैं और लोग हमारे भोले भाले आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं जो ठीक नहीं है आपको बता दें कि अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का गठन 2007 में कल्याण आश्रम के द्वारा गठन किया है तब से गणेश राम जी लगातार जनहित में कई धरना जुलूस करते रहे हैं उसी के परिणाम स्वरूप आज पूरे देश का राष्ट्रीय संयोजक के पद पर हैं और जनजाति सुरक्षा मंच बैनर तले पूरे भारत में डिलिस्टिंग के नाम से एक अभियान चल रहा है जिसके कारण आज गणेश राम भगत जी लोगों के चर्चा में हैं

कार्यक्रम में सम्भागीय संयोजक डॉ आजाद भगत ,कलमू राम भगत, रज्जू राम भगत, पूनम चन्द्र गुप्ता ,संजय गुप्ता ,सरपंच ,उपसरपंच श्रवण कुमार यादव, विश्वनाथ यादव जशपुर जिले के उपाध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला,सन्तन यादव, सुखलाल यादव ,संदीप भगत, अमर भगत, विनोद भगत,अनिल भगत, प्रकाश यादव ,चिंतामणि यादव, जितेंद्र यादव ,रामेश्वर, तेजन साय, व गाँव के पंच सरपंच सहित
भारी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे