Latest:
Event More Newslocal news

शासकीय भूमि को निजी भूमि में दर्ज कराए जाने की शिकायत पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान, हुई कार्यवाही, भूमि शासकीय मद में हस्तांतरित

अंबिकापुर । वर्तमान भारत।

इरफान सिद्दीकी

अम्बिकापुर 14 दिसम्बर 2023/ कलेक्टर जनचौपाल में पहुंचे विकासखंड सीतापुर के अंतर्गत सरपंच ग्राम पंचायत उरंगा तथा बरिमा एवं अन्य ग्रामवासियों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की गई थी कि तहसील मैनपाट के ग्राम कण्डराजा, बरिमा, नर्मदापुर स्थित शासकीय भूमि को कतिपय लोगों द्वारा निजी भूमि में दर्ज करा लिया गया है। जिसपर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मामले की पूरी जांच कर आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने और कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।
एसडीएम सीतापुर ने बताया कि उक्त शिकायत के तहत ग्राम पंचायत उरंगा के आश्रित ग्राम कण्डराजा, तहसील मैनपाट, जिला सरगुजा (छ0ग0) के कुल 48 प्रकरणों में विधिवत समस्त दस्तावेजों का जांच कर इश्तहार का प्रकाशन एवं नोटिस तामील कराया गया। अनावेदकों को दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु निर्धारित समय सीमा दी गई थी। समय उपरांत भी उनके द्वारा कोई विधिवत दस्तावेज अथवा साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके फलस्वरूप ग्राम कण्डराजा के कुल 48 अनावेदकों के कुल खसरा 70 कुल रकबा 111.488 हेक्टेयर भूमि को अनावेदकों द्वारा उचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने के फलस्वरूप शासकीय मद में हस्तांतरित किया गया।