Latest:
Event More Newslocal newsधर्म

Soundik(सुंडी )समाज सरगुजा और शिव राम मोहन सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा

अंबिकापुर। वर्तमान भारत ।

अंबिकापुर – SOUNDIK (सुंडी) समाज सरगुजा और शिवराम मोहन सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का भक्तजनों का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, और भारी संख्या में लोग भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं।


सर्व विदित हो कि अंबिकापुर के सतीपारा स्थित दादी रानी सती मंदिर के पास श्रीधाम वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथा वाचिका पूज्य किशोरी नेहा तिवारी जी के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा हो रहा है, इस कथा में प्रति दिवस हजारों की संख्या में माताएं, बहने, पुरुष भक्तजन शामिल हो रहे हैं और कथा का श्रवण कर रहे हैं ।
सर्व विदित है कि आज समाज और देश की दशा और दिशा लगातार बिगड़ रही है, विशेष कर युवा वर्ग पश्चिमी संस्कृति की तरफ अग्रसर हो रही है,ऐसे समय में जरूरी है कि हम अपने समाज के लोगों को सनातन धर्म की परंपराओं की तरफ ले जाने का प्रयास करें और भागवत कथा इसका एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।


आदर्श समाज के रूप में स्थापित हो चुके सुंडी समाज अंबिकापुर के तरफ से शहर के गणमान्य जनों से यह निवेदन किया जा रहा है कि आप 31 दिसंबर 2023 तक प्रति दिवस 1:00 बजे से 5:00 तक इस कथा का श्रवण जरूर करें।
इस संदर्भ में शिव राम मोहन संस्थान के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने भी सभी लोगों को श्रीमद्भागवत कथा सुनने की अपील की है।

Watch video