Latest:
Event More NewsRecent News

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय टांगरगांव मिनी स्टेडियम में आयोजित अभिनंदन समारोह में हुए शामिल,ढोल बाजे एवं पारंपरिक करमा नृत्य से किया गया मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत,मुख्यमंत्री ने कांसाबेल के तीर्थस्थल तुर्रीघाट, मुक्ति धाम और इंडोर स्टेडियम के निर्माण तथा सौंदर्यकरण कार्य की घोषणा की

रिपोर्ट : रोहित कुमार

वर्तमान भारत जशपुरनगर 10 फरवरी 2024/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर जिले के कांसाबेल के टांगरगांव मिनी स्टेडियम में आयोजित स्वागत और अभिनंदन समारोह में शामिल होने पहुंचे। टांगरगांव में अंशकालीन सफाई कर्मचारी कल्याण संघ अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री का सम्मान करने के लिए यहां बड़ी संख्या में स्कूल कर्मचारी संघ, सफाई कर्मचारी संघ, लघु वनोपज सहकारी संघ, आंगनबाड़ी सहायिका संघ, रसोईया संघ, और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद हैं।


मुख्यमंत्री का ढोल बाजे एवं पारंपरिक करमा नृत्य से भव्य स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अभिनंदन एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने बहुत आत्मीय स्वागत किया है। ये अभिनंदन वास्तव में आप सभी का है। आप सभी ने हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, जिसके कारण सरकार बनी है। आप सब अभिनंदन के असली हकदार है। मैं मुख्यमंत्री के नाते आप सभी से वादा करता हूँ कि जो भी वादा हमने किया है। वो सारे वादे पूरे करेंगे।आप सभी ने हमें आश्वस्त किया था, आपने वह करके भी दिखा दिया, आपने हमारी सरकार बना दी। आपकी समस्या से हम अवगत हैं। हम आप सभी के बीच से ही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब 15 साल हमारी सरकार रही, तब इसकी शुरुआत हुई थी, हम आपकी मांगों पर मिलकर बात करेंगे, आपके हित में निर्णय लेंगे। मैं आप सभी के थोड़ा वक्त मांगता हूं। आपकी मांगें पूरी होंगी। मोदी की गारंटी करना हमारे लिए महत्वपूर्ण था, हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।


मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान समारोह में की गई घोषणाएं –


इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के कांसाबेल स्थित तीर्थस्थल तुर्रीघाट के सौंदर्यकरण कार्य के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की। साथ कांसाबेल में इंडोर स्टेडियम के निर्माण और कांसाबेल स्थित मुक्ति धाम के सौंदर्यकरण कार्य की घोषणा की है।
कार्यक्रम में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल, पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।