Latest:
local newsPopular NewsTrending Newsछत्तीसगढ़जानकारीपर्व - त्यौहार

ब्रेकिंग मैनपाट महोत्सव 2024 :  मैनपाट महोत्सव का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा शुभारंभ… अल्ताफ राजा व रूप कुमार राठौर आज देंगे प्रस्तुति…पढ़ें पूरी खबर



अंबिकापुर/सरगुजा :- जिले के मैनपाट में रोपाखार जलाशय के पास तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का आयोजन 23 से 25 फरवरी तक है। तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर 23 फरवरी को कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगें। कलेक्टर विलास भोस्कर ने गुरुवार को महोत्सव की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया।

महोत्सव में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे। प्रमुख अतिथि के रूप में आजाक, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में सरगुजा जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, मैनपाट जनपद अध्यक्ष उर्मिला खेस, मैनपाट ग्राम पंचायत रोपाखार की सरपंच सविता मांझी होंगी।

अल्ताफ रजा व रुप कुमार राठौर आज देंगे प्रस्तुति-

मैनपाट महोत्सव के पहले दिन का आकर्षण बालीवुड के प्रसिद्ध गायक अल्ताफ रजा, रूप कुमार राठौर एवं हास्य कवि डा़ सुरेंद्र दुबे होंगे। इनके अलावा गायिका मनाली सांखला, आंचल मंदिलवार, नृत्यांगना रित्विका बनर्जी की प्रस्तुति भी होगी। रोमांचक खेलाें में पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग सहित फैंसी पतंग व कुश्ती दंगल प्रतियोगित भी होगी।

महोत्सव के दौरान बंद रहेगी शराब दुकान –

कलेक्टर विलास भोस्कर द्वारा मैनपाट महोत्सव के दौरान 23 से 25 फरवरी तक कानून व्यवस्था एवं लोक शांति को दृष्टिगत रखते हुए रोपाखार में संचालित विदेशी मदिरा दुकान को पूर्णतः बंद रखने हेतु उपरोक्तानुसार दिवसों को शुष्क दिवस घोषित किया है। घोषित शुष्क दिवस में मदिरा का विक्रय एवं परिवहन परोसना पूर्णतः बंद रहेगा।