Latest:
Natioal NewsPopular Newsजानकारीदेशविविध

16 मार्च का इतिहास: जहरीली गैस से बना था केमिकल हथियार…पलक झपकते ही मारे गए थे 5 हजार…मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लगाया था अपना 100वां शतक…आज नेशनल वैक्सीनेशन डे…जानें आज का इतिहास



History of 16 March :- हर दिन खास होता है क्योंकि हर दिन का अपना इतिहास होता है. भारत में क्रिकेट अगर एक धर्म है तो सचिन को उसका भगवान माना जाता है. साल 2012 में आज ही के दिन मास्टर ब्लास्ट ने अपना 100वां शतक लगाया था. यानी उन्होंने शतक लगाने का शतक पूरा किया था. भारत रत्न से सम्मानित सचिन ये कीर्तिमान रचने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं. इस मुकाम पर उनसे पहले कोई नहीं पहुंचा. 16 मार्च, 2012 को सचिन ने एशिया कप के एक मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुये एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

नेशनल वैक्सीनेशन डे

भारत में हर साल आज ही के दिन नेशनल वैक्सीनेशन डे (National vaccination Day) मनाया जाता है. दरअसल, 1995 में 16 मार्च को देश में ओरल पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी और इसके साथ ही इसी दिन भारत को पोलियो मुक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान के तहत 0 से 5 साल की उम्र के सभी बच्चों को पोलियो के खिलाफ ‘2 बूंद जिंदगी’ की दी गई थीं और साल 2014 में भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया गया था.

जहरीली गैस वाले केमिकल हथियार ने मचाई थी तबाही

जहरीली गैस को किस तरह केमिकल हथियार बनाया जा सकता है, इसका पता भी आज ही के दिन 1988 को चला था. जब इराक ने अपने ही हजारों कुर्द नागरिकों को रासायनिक हथियार से मार दिया. पलक झपकते ही 5 हजार से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा गए, जबकि 10 हजार लोग जिंदगीभर के लिए किसी न किसी बीमारी का शिकार हो गए.

16 मार्च का इतिहास

1527: बाबर ने खानवा के युद्ध में राणा सांगा को हराया.

1693: इंदौर के होल्कर वंश के संस्थापक मल्हारराव होल्कर का जन्म.

1846: प्रथम अंग्रेज-सिख युद्ध के फलस्वरूप अमृतसर संधि पर हस्ताक्षर.

1867: महान शल्य चिकित्सक जोसेफ लिस्टर की खोज एंटीसेप्टिक सर्जरी का प्रकाशन.

1901: स्वतन्त्रता सेनानी पी श्रीरामुलु का जन्म.

1910: इफ्तिखार अली खान पटौदी का जन्म. उन्होंने भारत और इंग्लैंड, दोनों के लिए क्रिकेट खेली.

1939: जर्मनी ने चेकोस्लोवाकिया पर कब्जा किया.

1942: V-2 रॉकेट का लांच किया गया, लेकिन उसी दौरान इसमें ब्‍लास्‍ट हो गया.

1966: अमेरिका ने मानवयुक्त अंतरिक्ष यान जेमिनी 8 लांच किया.

1976: आठ सालों तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और 13 वर्षों तक लेबर पार्टी के नेता रहे, हैरल्ड विल्सन ने त्यागपत्र देकर सबको चौंका दिया था.

1988: जहरीली गैस को किस तरह केमिकल हथियार बनाया जा सकता है, इसका पता चला. जब इराक ने अपने ही हजारों कुर्द नागरिकों को रासायनिक हथियार से मार दिया.

1982: रूस ने पश्चिम यूरोप में नए परमाणु मिसाइलों की तैनाती रोकने की घोषणा की.

1989: मिस्र में चिपोज के पिरामिड में 4400 साल पुरानी ममी मिली.

1995: नासा अंतरिक्ष यात्री नॉर्मन रूसी अंतरिक्ष स्टेशन मीर का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी बने.