Latest:
PoliticsPopular NewsTrending Newsजानकारीराजनीतीविविध

Big BREAKING : मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल…मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी…पढ़ें पूरी खबर


Anuradha Paudwal Join BJP :- मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्या ग्रहण कर ली है. लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले अनुराधा पौडवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. जानकार बताते हैं कि पार्टी उन्होंने चुनावों के लिए बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.

वे पार्टी की स्टार चुनाव प्रचार हो सकती हैं.

बता दें कि, अनुराधा पौडवाल हिंदी सिनेमा की चर्चित गायिका हैं. फिल्मी दुनिया के बाद अब भजन गायिकी की दुनिया में उनका डंका बज रहा है. 27 अक्टूबर, 1954 को मुंबई में जन्मीं अनुराधा ने अपने गायन करियर की शुरूआत 1973 में आई अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की फिल्म ‘अभिमान’ से की थी. ‘आशिकी’, ‘ दिल है कि मानता नहीं’ और ‘बेटा’ फिल्म के लिए अनुराधा पौडवाल को फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया.



फिलहाल, पांच दशकों से अधिक के करियर में अनुराधा पौडवाल ने गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, संस्कृत, बंगाली, तमिल, तेलुगु, उड़िया, असमिया, पंजाबी, भोजपुरी, नेपाली और मैथिली सहित कई भाषाओं में 9,000 से अधिक गाने और 1,500 से अधिक भजन रिकॉर्ड किए हैं.