Latest:
Event More Newslocal news

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भोस्कर ने आरओ कक्ष में तैयारियों का किया अवलोकन, नाम निर्देशन की तैयारी में संलग्न कर्मचारियों से व्यवस्था की ली जानकारी, तैयारी पूरी

अंबिकापुर। वर्तमान भारत ।

रिपोर्ट : इरफान सिद्धिकी

अम्बिकापुर 09 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर ने मंगलवार शाम को सरगुजा लोकसभा क्षेत्र हेतु नाम निर्देशन में रिटर्निंग अधिकारी हेतु निर्धारित कलेक्टर कोर्ट रूम का अवलोकन किया। उन्होंने नाम निर्देशन में संलग्न कर्मचारियों से समस्त प्रारूपों की उपलब्धता, नाम निर्देशन के दौरान चेकलिस्ट अनुरूप जांच सहित विभिन्न विषयों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने जानकारी ली। रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में नाम निर्देशन से जुड़ी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 12 अप्रैल को निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र -01 सरगुजा में 12 अप्रैल से नाम निर्देश

न पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
निर्वाचन लड़ने वाले सामान्य अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली निक्षेप राशि 25 हजार रूपए तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 12,500 रूपए निर्धारित है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भोस्कर ने आरओ कक्ष में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, बैठक व्यवस्था सहित विभिन्न जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।