Latest:
Feature NewsPopular NewsTrending Newsछत्तीसगढ़जानकारीशिक्षा

CGBSE 10th,12th Result 2024 : मई में इस तारीख तक जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट…जाने पासिंग मार्क्स…पढ़ें पूरी खबर


रायपुर :- छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट (CGBSE 10th 12th Result 2024) जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे। इसके अलावा यहां भी छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2024 की डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

Chhattisgarh CGBSE 10th 12th Result 2024: कितना होगा पासिंग मार्क्स

दरअसल, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 21 मार्च तक किया गया था। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। अब स्टू़डेंट्स बेसब्री से छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। हालांकि, इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा।

CGBSE 10th 12th Result 2024 Date: मई में जारी होगा रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 10 मई तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। जिसके बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

How to download CGBSE 10th 12th Result 2024

▪️छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
▪️फिर छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
▪️अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
▪️यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
▪️अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Chhattisgarh CGBSE Result 2024: ऐसा रहा बीते साल का रिजल्ट

फिलहाल, साल 2023 में छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 10 मई को जारी किया गया था। बीते साल 10वीं में 75.05 प्रतिशत और 12वीं में 79.96 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।