दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA, BSc और BCom कोर्सेज के क्या होगी फीस?..आईए यहां जाने…पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) को देश के टॉप संस्थानों में से एक माना जाता है। पहले डीयू में एडमिशन डायरेक्ट कट ऑफ के माध्यम से हो जाता था, लेकिन अब ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन एडमिशन लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) देना अनिवार्य है।
फिलहाल, रिजल्ट जारी होने के बाद डीयू कट ऑफ लिस्ट जारी करता है। वहीं कुछ दिन पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉप 10 कॉलेज की लिस्ट जारी की थी, आइए इसपर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि इन कॉलेजों में BA, BSc और BCom कोर्सेज के लिए फर्स्ट ईयर की फीस कितनी होगी।
1- मिरांडा हाउस
BA/BA (ऑनर्स)- 14,160 रुपये
BSc- 17,100 से 19,800 रुपये
2- हिंदू कॉलेज
BA/BA (ऑनर्स)- 25,300 रुपये
BSc- 27,400 रुपये
BCom- 26,000 रुपये
3- आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज
BA/BA (ऑनर्स)- 13,810 रुपये
BSc- 16,110 रुपये
BCom- 15,010 रुपये
4- किरोड़ीमल कॉलेज
BA/BA (ऑनर्स)- 12,975 रुपये
BSc- 14,125 रुपये
BCom- 14,125 रुपये
5- लेडी श्री राम कॉलेज
BA/BA (ऑनर्स)- 17,880 रुपये
BSc- 22,380 रुपये
BCom- 22,380 रुपये
6- श्री राम ऑफ कॉलेज
BA/BA (ऑनर्स) और BCom के लिए 29,350 रुपये है।
7- हंसराज कॉलेज
BA/BA (ऑनर्स)- 21,865 रुपये
BSc- 24,665 रुपये
BCom- 23,265 रुपये
8- श्री वेंकटेश्वर कॉलेज
BA/BA (ऑनर्स) और BCom के लिए फीस 14,725 रुपये है।
9- सेंट स्टीफंस कॉलेज
BA/BA (ऑनर्स)- 42,020 रुपये
BSc- 44,435 रुपये
10- देशबंधु कॉलेज
BA/BA (ऑनर्स)- 12,851 रुपये
BSc- 15,851 रुपये
आपको बता दें, मिरांडा कॉलेज में सभी कोर्सेज में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) के लिए कट-ऑफ 99 से 100 प्रतिशत रही थी। वहीं हिंदू कॉलेज में, बीए और बीए (ऑनर्स) के कोर्सेज के लिए कट ऑफ 99 प्रतिशत और बीएससी और बीएससी (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ 96 से 98 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, जबकि बीकॉम के लिए कट ऑफ 99 से 100 प्रतिशत थी। इसके अलावा, सेंट स्टीफंस कॉलेज के लिए, बीए और बीए (ऑनर्स) के लिए कट- ऑफ 99 से 100 प्रतिशत थी। वहीं बीएससी और बीएससी (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ 96 से 98 प्रतिशत और बीकॉम के लिए 97 से 99 प्रतिशत थी।