Latest:
छत्तीसगढ़जानकारी

Chhattisgarh Breaking : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का मसाल रैली आज…33 जिला मुख्यालय में मसाल रैली एवं प्रदर्शन…पढ़ें पूरी खबर



Chhattisgarh News/रायपुर :- गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर चार सूत्री मांगो को लेकर दो चरणों के आंदोलन में शामिल होंगे। आंदोलन के प्रथम चरण में 11 सितंबर बुधवार को 33 जिला मुख्यालय में मशाल रैली एवं प्रदर्शन तथा 27 सितंबर शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिले में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर राज्य के कर्मचारी अधिकारी शामिल होंगे।

दरअसल, संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग उप प्रांताध्यक्ष भोलाराम मरकाम प्रदेश सचिव राधेश्याम टंडन महिला प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संगीता पाटले,अंजू लता टंडन ने बताया कि आंदोलन मोदी की गारंटी पर प्रदेश सरकार वादा पूरा करने में असफल रही है इसलिए कर्मचारी अधिकारी एकजुट होकर आंदोलन का निर्णय लिया है। उनकी मुख्य मांगों में केंद्र के सामान महंगाई भत्ता एवं देय तिथि से लंबित डीए एरियर, चार स्तरीय वेतनमान, केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता, 240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण शामिल हैं।

फिलहाल, संगठन के एमके राणा, संतोष सोनकर, हुलासी साहू, बंसन्त बंजारे, बसंत जांगड़े, परस अंचल, मेहतु कुरेटि, ,नरसिंह मंडावी, एवन बंजारे, खेमसिंग बारले, सनत बंजारे, मनीराम ध्रुव,मनोज टंडन, दिनेश रक्सेल, भीमसेन मनहरे, पियासी बघेल, अर्चना भारद्वाज,इक्की भास्कर ने संगठन के सदस्यों व पदाधिकारी से आग्रह कर आंदोलन में पूर्ण सहभागिता के साथ शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। उक्त जानकारी संगठन के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र कुमार जांगड़े ने दी।

जीपीएम में निकाली जाएगी रैली

पेंड्रा : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जीपीए के संयोजक संजय शर्मा महासचिव विश्वास गोवर्धन एवं आकाश राय ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में बताया कि 11 सितंबर को पांच बजे मशाल रैली निकालकर सरकार को जगाने का अंतिम प्रयास करेंगे। यदि इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो चौथे चरण में 27 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर जिलों में धरना-प्रदर्शन करेंगे।


<<<<<<>>>>>>==0==<<<<<<>>>>>>