Latest:
छत्तीसगढ़जानकारी

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड…करें इस लिंक से डाउनलोड…जाने पूरी जानकारी…पढ़ें पूरी खबर



Chhattisgarh News/रायपुर :- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं। जिस अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ के पदों पर भर्ती परीक्षा इसी महीने 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र की जानकारी प्रवेश-पत्र में दी गई है, और अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा के दिन एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचें। इस परीक्षा में 300 पदों को भरा जाना है। इसी भर्ती के लिए लगभग छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र में फोटो नहीं दिख रहे हैं, उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केंद्र पर दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं। इसके साथ ही, प्रवेश-पत्र के अलावा, मूल पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) भी अनिवार्य रूप से लाना होगा।

100 अंकों की होगी छात्रावास अधीक्षक की भर्ती परीक्षा

छात्रावास अधीक्षक की भर्ती परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें भाग-अ के तहत कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान पर आधारित 30 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 30 अंक निर्धारित हैं। इन प्रश्नों में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। भाग-ब में हिंदी व्याकरण, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाक्रम, खेलकूद, देश-विदेश, छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी और बाल मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए व्यापमं द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं, और अभ्यर्थियों को परीक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।


<<<<<<>>>>>>==0==<<<<<<>>>>>>