जुए में पत्नी को दांव पर लगाया…हारने के बाद पति ने दोस्तों को सौंपा बीवी…जाने फिर हुआ क्या?..पढ़ें पूरी खबर
National Crime Desk : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक व्यक्ति ने जुए में सारी संपत्ति हारने के बाद अपनी पत्नी को भी दांव पर लगा दिया। हारने के बाद, उसने अपनी पत्नी को अपने दोस्तों के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, इस घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वहीं, शाहाबाद क्षेत्र में एक पति ने जुए की लत के चलते अपनी पत्नी को भी दांव पर लगा दिया। पत्नी को जब इस बारे में पता चला, तो उसने अपने अनुभव को लेकर एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया। इस वीडियो में उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए और बताया कि कैसे उसके पति ने जुए में परिवार की सारी संपत्ति खो दी और उसे भी जुए के दांव में डाल दिया।
पैसे खत्म होने पर पत्नी को दांव पर लगाया
दरअसल, महिला ने वीडियो में कहा कि उसके पति की जुए की आदत इतनी गंभीर हो गई है कि उन्होंने घर की सारी जमा-पूंजी और यहां तक कि जमीन भी बेच दी। उन्होंने काम-धंधा छोड़कर रोज अपने दोस्तों के साथ जुआ खेलना शुरू कर दिया और अब उसने उसे भी जुए में दांव पर लगा दिया। जब महिला को इसके बारे में पता चला, तो वह हताश और निराश हो गई।
यहां देखें वीडियो-
एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद, महिला ने स्थानीय थाने में जाकर अपने पति और उसके दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इसके साथ ही उसने एसपी विद्यासागर मिश्र से भी शिकायत की। एसपी ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
<<<<<<>>>>>>==0==<<<<<<>>>>>>