Latest:
Event More News

CM विष्णु देव साय ने मुलाक़ात के दौरान रायगढ़ की महत्वपूर्ण समस्याओं को लिया संज्ञान में…..जिले के पर्यावरण विभाग, शिक्षा विभाग, और आबकारी विभाग के कार्यों पर हुई विशेष चर्चा …..मुख्य मंत्री निवास के एक अधिकारी को संगठन के सहयोग के लिए किया निर्देशित

रिपोर्ट : रितेश सिदार

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएसन पत्रकारों एवं कलाकारों का सबसे बड़ा संगठन हैँ!जो निः शुल्क इलाज सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, विज्ञापन प्रशिक्षण, यात्रा सैर, एवं सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं इत्यादि विषयों पर निरंतर कार्य करते आ रहा हैँ!संगठन के कार्यों से प्रसन्न CM श्री साय जी ने भी कीकार्यों की प्रशंसा!
आप को बता दें दिनांक 20/09/2024 को छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएसन के प्रदेश स्तरीय बैठक हुई, बैठक में उपस्थित प्रदेश भर के सभी पदाधिकारीयों ने मुख्य मंत्री निवास में CM श्री विष्णुदेव साय से भेंट – मुलाक़ात की CM श्री साय ने संगठन की मांगों के साथ सभीसे बात चित की जँहा मुलाक़ात में शामिल जिला अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल जिला रायगढ़ ने CM श्री साय से पर्यावरण विभाग, शिक्षा विभाग, और आबकारी विभाग के कार्यों पर विशेष चर्चा करने के साथ रायगढ़ की महत्वपूर्ण समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया और विभिन्न कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमे मुख्यतः पत्रकार सुरक्षा क़ानून, पत्रकारों एवं कलाकारों पर किये जाने वाले फर्जी फ.आई. आर. पर निष्पक्ष जांच पर चर्चा के बाद CM श्री साय जी ने बात चित के दौरान मुख्य मंत्री निवास के एक अधिकारी को संगठन के सहयोग के लिए निर्देशित किया और संगठन की मांगों को पूरा करने की बात कही!