सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को सीतापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीतापुर( सरगुजा) । वर्तमान भारत ।
रिपोर्ट : प्रद्युमन पैकरा
आजकल सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए कुछ लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं वें इसमें इतने मदहोश हो जाते हैं कि किसी भी विशेष जाति समाज के बारे में कुछ भी कहा जाते हैं ऐसा ही एक मामला सीतापुर थाना अंतर्गत आया है।
आपको बता दें ग्राम पंचायत डांगबुडा निवासी संदीप एक्का पिता जोगिया राम एक्का आए दिन अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट में किसी विशेष समाज या व्यक्ति को लेकर अभद्र टिप्पणी में करते देखा जाता है इस बार इसने व्यापारी समुदाय एवं जाति विशेष को लेकर अभद्र टिप्पणी व गाली गलौज करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है, जिस पर सीतापुर सर्व समुदाय संगठन ने आपत्ति जताते हुए सीतापुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीतापुर पुलिस ने उस सनकी युवक को गिरफ्तारी कर लिया है
वही सरगुजा एडिशनल एसपी ने बताया कि एक युवक द्वारा कुछ आपत्तिजनक वाक्य बोलकर वीडियो वायरल किया गया था जिससे सीतापुर पुलिस ने गिरफ्तारी कर अपराध क्रमांक 331/24 धारा 196(1)के) 296BNS के तहत अपराध पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी किया जा रही है।