Jashpur News : 1 से 5 तक के बच्चों को आगामी सत्र में सादरी और कुडूख बोली की होगी पढ़ाई…जशपुर डाइट को मिली ये जिम्मेदारी…पढ़ें पूरी खबर
यहां खबर को सुनें-
जशपुरनगर : आगामी शिक्षा सत्र से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे जिले में कुडूख और सादरी बोली में पढ़ाई करते दिखाई देंगे। नई शिक्षा नीति के तहत सरगुजा संभाग में बोली जाने वाली कुडूख और सादरी बोली में पाठ्यक्रम और पठन सामग्री तैयार करने की जिम्मेदारी जशपुर डाइट को दिया गया है।
इस कार्य में रायगढ़ जिले की डाइट सहयोगी भूमिका में है।
दरअसल, इस कार्य में जिले के शिक्षक ,प्रोफेसर के साथ सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारियों का सहयोग भी लिया जा रहा है। टीम की तीन कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है। टीम का लक्ष्य दिसंबर तक पाठय सामग्री तैयार कर प्रिटिंग के लिए राज्य सरकार को भेजनें की है। डाइट के प्राचार्य एमजेडयू सिद्दीकी ने बताया कि पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए पांच कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। वर्तमान में तीसरे चरण का काम चल रहा है। उन्होनें बताया कि पाठयक्रम में गद्य,पद्य और कहावतों को शामिल किया गया है। गद्य विद्या में कहानी,लोक कथा और चित्रकथा को शामिल किया गया है। इसी प्रकार पद्य विद्या में कविता और बुझवईल (कहावत) को शामिल हैं। प्राचार्य ने बताया कि जो पठन सामग्री तैयार की जा रही है,उसके अनुरूप पाठ्य पुस्तक में चित्रांकन भी होगा,इसके लिए विशेषज्ञ चित्रकार का सहयोग लिया जाएगा।
दो टीम कर रही काम
फिलहाल, डाइट के प्राचार्य ने बताया कि सादरी और कुडुख बोली में पाठयक्रम तैयार करने के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है। इनमें वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों के साथ महाविद्यालय के प्रोफेसर और सेवानिृवत्त शिक्षकों का सहयोग लिया जा रहा है। टीम में शामिल सदस्य पाठ्यपुस्तक के लिए विषय वस्तु के चयन के लिए दोनों ही बोलियों में उपलब्ध पुस्तकों के अध्ययन के साथ स्थानीय लोगों से चर्चा भी कर रहें हैं।
“मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर एसईआरटी के डायरेक्टर राजेन्द्र कटारा व कलेक्टर डा. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में सादरी और कुडृख बोली में प्राथमिक स्कूल के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है। स्थानीय बोली और भाषा में छोटे बच्चे जल्दी सीखते हैं,इसे ध्यान में रखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार ने नई शिक्षा नीति के अंर्तगत यह निर्णय लिया है। दिसंबर माह तक पाठ्यक्रम को अंतिम रूप देकर एसईआरटी को भेजने का लक्ष्य रखा गया है”- एमजेडयू सिद्दीकी /प्राचार्य/डाइट/जशपुर