Latest:
local newsजुर्म

अंबिकापुर पुलिस के शिकंजे में बाइक चोर गिरोह ,चोरी के 8 मोटरसाइकिल बरामद, 3 खरीदार भी पुलिस की गिरफ्त में…….

वर्तमान भारत

इरफान सिद्दीक उप संपादक

अंबिकापुर शहर में लगातार दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल चोरी की घटना से परेशान पुलिस ने राहत की सांस ली है। दरअसल पुलिस टीम ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है ,जो अंबिकापुर शहर ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य जिलों में भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने इन चोरों से चोरी की बाइक खरीदने वाले तीन अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल अंबिकापुर शहर में पिछले कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन से अंबिकापुर पुलिस टीम गठित कर पतासाजी में जुटी हुई थी। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे थे ,इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से चोरी की बाइक में घूमने वाले दो संदिग्ध युवकों की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम ने शहर में चोरी के मोटरसाइकिल से घूमते संदेही अमर सोनी एवं अजय सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जो मोटरसाइकिल लाइफ लाइन हॉस्पिटल से चोरी करना तथा रघुनाथपुर, बतौली ,लटोरी, कोरबा व अंबिकापुर शहर से चोरी कर अलग-अलग जगह बेचना बताएं। आरोपी अमर सोनी उर्फ बिट्टू पिता विजय सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी नवाटोली थाना कुनकुरी जिला जसपुर, (वर्तमान पता सिग्मा थाना गांधीनगर) और अजय सोनी पिता शिव प्रसाद सोनी (उम्र 22 वर्ष) निवासी गंगापुर नालापारा थाना गांधीनगर के कब्जे से 4 नग मोटरसाइकिल एवं वाहन खरीदार विकेश गुप्ता पिता कपूर गुप्ता( उम्र 22 वर्ष) निवासी बिहारपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर, तिलक सारथी पिता राजकुमार सारथी( उम्र 33 वर्ष )निवासी नमनाकला मौलवीबाध थाना अंबिकापुर, उमेश सिंह पिता रामनरेश सिंह (उम्र 33 वर्ष) निवासी सैदूर थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर( वर्तमान पता गंगापुर) के कब्जे से 3 नग मोटरसाइकिल कुल 8 नग मोटरसाइकिल (कीमत करीबन ₹3,00,000) जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।