Latest:
Recent News

प्रशासन की कार्यवाही से अवैध धान खपाने वालो में हड़कंप, कलेक्टर श्री संजीव झा के निर्देश पर प्रशासन की कार्रवाई जारी, समितियो के बाद अवैध धान भंडारण करने वालो पर भी हो रही कार्यवाही,,,,,।

अंबिकापुर ।वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

सरगुजा जिले में प्रशासन के द्वारा लगातार धान खरीदी केंद्रों में निगरानी की जा रही है यही कारण है कि धान खरीदी केंद्रो से लेकर कोचियो के भंडारण तक में प्रशासन की टीम दबिश देकर कार्यवाही कर रही है कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है सीतापुर के ढेलसरा गांव में जहां पर संजीत किराना स्टोर में भारी मात्रा में धान के भंडारण की सूचना प्रशासन को मिली थी ऐसे में एसडीएम सीतापुर अनमोल टोप्पो समेत प्रशासन की टीम ने यहां दबिश दी और करीब 1100 बोरी धान जप्त किया है जब प्रशासन की टीम ने दुकान संचालक से धान के कागजात की मांग की तो उसके पास कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं थे ऐसे में प्रशासन की टीम ने प्रथम दृष्टया इसे अवैध धान मानते हुए जप्त कर लिया है साथ ही दुकान संचालक को यह भी निर्देश दिया है कि जब तक धान खरीदी समाप्त नहीं हो जाती तब तक धान का उठाव या परिवहन नहीं किया जाएगा इसके साथ ही प्रशासन की टीम ने मंडी प्रशासन को इस धान के वेरिफिकेशन के निर्देश दिए हैं जिसके बाद स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में दुकान संचालक के पास धान कहां से आया साथ ही मंडी टैक्स भी दुकान संचालक पर अधिरोपित किया जाएगा प्रशासन की टीम ने दुकान संचालक को यह भी चेतावनी दी है कि आगे इस तरह के ध्यान का अवैध भंडारण उसके द्वारा नहीं किया जाए जिस तरह से सरगुजा जिले में प्रशासन सजग है ऐसे में कहा जा सकता है कि लगातार कार्यवाई का दौर जारी है और अवैध रूप से धान, समितियों में खपाने वाले लोगों के बीच में हड़कंप मचा हुआ है पहले खैरवार और फिर उदयपुर के बाद सीतापुर में हुई इस कार्यवाही से अवैध धान खपाने वाले लोगों में खलबली मची हुई है साथ ही कलेक्टर संजीव झा ने लगातार प्रशासनिक महकमा को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं और यह भी निर्देशित किया है कि वास्तविक किसानो को धान बेचने में किसी भी तरह की तकलीफों का सामना ना करना पड़े,,,,।