Latest:
Trending News

आखिर मुगल सम्राट क्यों नहीं कराते थे अपनी बेटियों की शादी ….? राज जानकर आप भी चौंक जाएंगे ..

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

हर धर्म मे शादी को बहुत पवित्र माना जाता है । जीवन के महत्वपूर्ण संस्कारों मे से यह भी एक है।मगर आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि मुगल अपनी बेटियों की शादी नहीं कराते थे। आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या राज था।

शादी नहीं कराने के पीछे ये थे कारण

मुगल सम्राटों द्वारा अपनी बेटियों की शादी नहीं कराए जाने के पीछे इतिहासकारों मे मतैक्य नहीं है ।लेकिन अधिकांश इतिहासकारों का यह मानना है कि मुगल अपने आप को बहुत बड़ा मानने लगे थे।उन्हे ऐसा लगता था कि हिंदुस्तान मे उनके बराबरी का कोई है ही नहीं। उनके लेवल का रिश्ता सिर्फ खाड़ी देशों में मिलेगा जो यहां से बहुत दूर थे ।

दूसरा सबसे बड़ा और सबसे अहम कारण यह था कि मुगल शासक अपनी गद्दी को लेकर थोड़ा लालायित रहते थे।उन्हें अपनी गद्दी में सबसे ज्यादा दिलचस्पी थी। इतिहास में वर्णन मिलता है कि अकबर की बहन के शौहर शरीफूद्दीन ने मुगल गद्दी हासिल करने के लिए अकबर पर जानलेवा हमला कर दिया था। उसे ऐसा लगने लगा कि अगर वो अपने बेटियों की शादी कराएगा तो वे भी ऐसा कुछ कर सकते हैं। इसलिए उसने एक तरह से नियम बना दिया कि मुग़ल शाहजादियों की शादी कभी नहीं होगी।